बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया से एक प्यारी खबर सामने आई है- कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब माता-पिता बन चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. हाल ही में उन्हें परिवार संग एक हॉस्पिटल के बाहर देखा गया था, जिससे अटकलों का दौर शुरू हुआ. हालांकि कपल की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन यह खुशखबरी फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रही है.
कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी ने पर्दे से बाहर निकलकर असल जिंदगी में भी अपना रंग दिखाया. साल 2023 में राजस्थान में दोनों ने शाही अंदाज में शादी रचाई थी. इसके दो साल बाद, अब वे अपनी जिंदगी के एक नए अध्याय में कदम रख चुके हैं - पेरेंटहुड. दोनों ने फरवरी 2025 में एक प्यारी सी तस्वीर साझा कर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिसमें वे नन्हे मोजे पकड़े हुए दिखे थे. कैप्शन था: “हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार... जल्द आ रहा है.”
कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी ने पहली बार साथ काम किया था फिल्म शेरशाह में, जिसमें सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा और कियारा ने उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा की भूमिका निभाई थी.ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी पसंद की गई कि फैंस उन्हें रियल लाइफ में भी साथ देखना चाहते थे और वह सपना 2023 में उनकी शादी के रूप में सच हो गया. अब बेटी के आगमन के साथ, इस जोड़ी की कहानी और भी खूबसूरत बन गई है.
जैसे ही बेटी के जन्म की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. सेलिब्रिटीज से लेकर आम फैन्स तक, सभी ने इस नए पैरेंट्स को प्यार और आशीर्वाद भेजा है. फैंस अब उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब कियारा और सिद्धार्थ अपनी नन्ही परी की पहली झलक साझा करेंगे.
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
प्रोफेशनल फ्रंट पर भी एक्टिव हैं दोनों
जहां निजी जिंदगी में बदलाव आया है, वहीं प्रोफेशनल जिंदगी में भी दोनों सितारे पूरी तरह एक्टिव हैं. कियारा जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ War 2 में दिखाई देंगी, जो 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है. वहीं सिद्धार्थ फिल्म परम सुंदरी की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें वे जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
