रियंका चोपड़ा ने अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगवाई, जिसमें उन्होंने हिंदी में अपने पति निकोलस जोनस का नाम लिखा. इसके साथ ही उन्होंने फ्लोरल और अरेबिक डिज़ाइन बनवाए. वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने बैकग्राउंड में ‘मेहंदी है रचने वाली’ गाना लगाया, जो पोस्ट को और भी खास बना रहा.
प्रियंका की बेटी मालती मैरी ने भी हाथों में मेहंदी लगवाई. उन्होंने फूल और बटरफ्लाई डिजाइन बनवाए, जिन्हें प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. फैंस इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में अपनी तारीफें दे रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी फैमिली, बच्चों और पर्सनल लाइफ के अपडेट्स लगातार फैंस के साथ साझा करती हैं. हाल ही में उन्होंने मालती की डांस फोटोज शेयर की थीं और ईशान खट्टर व दीया मिर्जा के साथ पोज भी दिए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका के हाथ में दो बड़ी भारतीय फिल्में हैं. वे एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा प्रियंका फिल्म कृष 4 में भी दिखाई देंगी, जिसे ऋतिक रोशन डायरेक्ट कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में प्रियंका ट्रिपल रोल निभाने वाली हैं.
प्रियंका की ये करवा चौथ की तैयारियां उनके फैंस के लिए उत्साह और उत्सव का मौका लेकर आई हैं. उनकी हाथों की मेहंदी और पोस्ट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस को उनकी देसी और ग्लैमर वाली दुनिया का मजा दे रही हैं.
प्रियंका का करवा चौथ लुक हमेशा चर्चा में रहता है. इस बार भी उनके आउटफिट और एक्सेसरीज फैंस को खूब भा रही हैं. उनका स्टाइलिश अंदाज बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों के लिए प्रेरणा बनता है. फैंस उनके ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के कॉम्बिनेशन की तारीफ कर रहे हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
