के‑पॉप और हिंदी सिनेमा की दुनिया जब‑जब एक दूसरे के करीब आती हैं, फैंस का उत्साह आसमान छूने लगता है. हाल ही में ऐसी ही हलचल तब मची, जब ऋतिक रोशन और कोरियन पॉप स्टार जैक्सन वांग की साथ‑साथ ली गई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दीं. तस्वीरों के वायरल होते ही चर्चाएं तेज हो गईं कि वांग सुपरहीरो फ्रैचाइजी ‘कृष 4’ में नजर आ सकते हैं. अब खुद जैक्सन ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है.
सोशल मीडिया पर ऋतिक‑जैक्सन की तस्वीरें सामने आते ही फैन्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि शायद ‘कृष 4’ का अगला धमाका किसी अंतरराष्ट्रीय चेहरे के साथ होने जा रहा है. खबरों को और हवा तब मिली, जब एक इंटरव्यू में जैक्सन ने हल्के‑फुल्के अंदाज में फिल्म की चर्चा छेड़ दी.
पीटीआई को दिए नए बयान में जैक्सन वांग ने साफ‑साफ कहा, “मैंने आज तक एक्टिंग नहीं की है, ऐसे में इतनी बड़ी हिंदी फिल्म का हिस्सा बनना संभव नहीं. उन्होंने हंसते हुए कबूल किया कि ये अफवाह दोस्तों की मस्ती से शुरू हुई और इंटरनेट पर लहर बन गई.
अपनी ताजा एल्बम के प्रमोशन के लिए जैक्सन हाल ही में भारत पहुंचे. इसी यात्रा के दौरान ऋतिक और उनके परिवार ने पॉपस्टार का गर्मजोशी से स्वागत किया और सबने साथ में डिनर भी किया. फैमिली फोटो के बाहर आते ही फैंस की कड़ियां फिर जुड़ने लगीं- लेकिन वो महज आतिथ्य का पल था, कोई फिल्मी कॉन्ट्रैक्ट नहीं.
इंटरव्यू में वांग ने स्वीकारा कि ऋतिक अपने सुपरहीरो अवतार की अगली किस्त पर जोर‑शोर से काम कर रहे हैं. मजाक‑मजाक में उन्होंने ये भी उछाल दिया कि हो सकता है वो नए ‘कृष’ ही हों. मगर अब उन्होंने दो टूक कह दिया- “फिल्म से मेरा कोई जुड़ाव नहीं है.
भले ही जैक्सन वांग ने पर्दा खुद उठा दिया, लेकिन ‘कृष 4’ को लेकर दीवानगी कम नहीं हुई. ऋतिक रोशन के होम‑प्रोडक्शन तले बनने वाला ये प्रोजेक्ट किस नए सरप्राइज से लोगों का सामना कराएगा, इसका इंतजार बेसब्री से जारी है.
Copyright © 2025 The Samachaar
