Hina Khan : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने पिछले साल स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा किया था, जिसने उनके फैंस और इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया. एक लंबी और मुश्किल लड़ाई के बाद अब हिना ने काम पर वापसी कर दी है. वह अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ टीवी के नए रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं, जिसका होस्ट मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे हैं. हिना का यह कदम उनके संघर्ष और हिम्मत की मिसाल बन चुका है.
हालांकि हिना अब फिर से पर्दे पर लौट आई हैं, लेकिन उन्होंने एक बड़ा सच भी साझा किया है. कैंसर से उबरने के बाद इंडस्ट्री में कई लोगों ने उनके साथ काम करने से कन्नी काट ली थी. हिना ने बताया कि किसी ने सीधे तौर पर मना नहीं किया, लेकिन साफ था कि वे अभी पूरी तरह से ठीक नहीं मानी जा रही थीं. इस दौरान उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा और ऑफर्स ठुकराने पड़े, जिससे उन्हें काफी तकलीफ हुई.
हिना ने पीटीआई को बताया कि यह शो उनके लिए एक नई शुरुआत है. वह यह देखना चाहती हैं कि बीमारी के बाद उनका शरीर और मन कितना साथ दे सकता है. उन्होंने कहा कि वह हर तरह के काम के लिए तैयार हैं, चाहे वह डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रोजेक्ट हो या फिल्म. हिना ने यह भी कहा कि वह अपनी फीस को लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं रखेंगी, बल्कि अपनी कला और मेहनत से खुद को साबित करना चाहती हैं.
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
भविष्य की योजनाएं: फिल्म और ओटीटी में रॉ एजेंट का रोल
इंडस्ट्री में वापसी के दौरान हिना ने अपने करियर की दिशा पर भी बात की. उन्होंने बताया कि वह जल्द ही फिल्मों या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रॉ एजेंट की भूमिका निभाना चाहती हैं, जो उनके लिए एक नई चुनौती होगी. हिना का मानना है कि उनकी मेहनत और समर्पण से लोगों की सोच बदलेगी और उन्हें फिर से सही मुकाम मिलेगा।.
हिना खान का यह सफर संघर्ष, धैर्य और उम्मीद की कहानी है, जो दर्शकों को प्रेरित करता है कि मुश्किलों के बाद भी वापसी संभव है. इस कमबैक के साथ वह फिर से टीवी और डिजिटल दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
