Abir Gulaal Release Date : वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को रिलीज से पहले पहलगाम हमले के कारण रोक दिया गया था. हमले के बाद मेकर्स ने सोशल मीडिया से फिल्म से जुड़ी सभी सामग्री हटा दी थी. हालांकि अब खबर है कि यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 9 मई को भारत में रिलीज होनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे टाल दिया गया. अब यह उम्मीद जगी है कि फिल्म जल्द ही दुनिया भर में रिलीज होगी.
बिज एशिया लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, 'अबीर गुलाल' के निर्माता दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' की रिलीज़रणनीति को अपना रहे हैं. 'सरदार जी 3' को भारत में रिलीज नहीं किया गया था, लेकिन दुनियाभर में रिलीज कर बड़ी कामयाबी मिली. अब 'अबीर गुलाल' भी इसी तरह दुनिया के बाकी हिस्सों में रिलीज हो सकती है.
'सरदार जी 3' को भारत में रिलीज नहीं किया गया क्योंकि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार हनिया आमिर थीं और भारतीय भावनाओं का सम्मान किया गया. बावजूद इसके, फिल्म ने विदेशों में 70 करोड़ से अधिक की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया. यह दिलजीत दोसांझ के लिए भी एक बड़ी सफलता रही.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अबीर गुलाल' 29 अगस्त को वैश्विक स्तर पर रिलीज हो सकती है और इसका नाम भी बदला जा सकता है. पहले वाणी कपूर ने सोशल मीडिया से फिल्म से जुड़ी पोस्ट्स हटा दी थीं, जो अब फिर से सक्रिय हो सकती हैं.
फवाद खान की पिछली बॉलीवुड फिल्म 2016 की 'ऐ दिल है मुश्किल' थी. इसके पहले वह 'कपूर एंड संस' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 'अबीर गुलाल' के साथ वह 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, लेकिन पहलगाम हमले ने इस प्लान को टाल दिया. फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है और निर्माता हैं विवेक अग्रवाल.
Copyright © 2025 The Samachaar
