आखिर क्यों रानी मुखर्जी अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखती हैं?

रानी मुखर्जी ने हमेशा अपनी प्राइवेसी को प्राथमिकता दी है. पति आदित्य चोपड़ा और बेटी आदिरा को लाइमलाइट से दूर रखकर उन्होंने उन्हें सामान्य बचपन देने की कोशिश की है.

feature

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं, लेकिन एक बात जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है, वो है उनका प्राइवेसी के प्रति जुनून. रानी हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की नजरों से दूर रखना पसंद करती हैं. खासतौर पर जब बात उनके पति, फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा और बेटी आदिरा की आती है, तो वो बेहद सतर्क नजर आती हैं.

परिवार को कैमरे से दूर रखने की सोच

रानी ने अब तक न तो अपनी शादी की तस्वीरें सार्वजनिक की हैं और न ही बेटी आदिरा की कोई झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. हाल ही में ANI पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने पहली बार खुलकर बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा है. उनके अनुसार, वे और आदित्य चाहते थे कि आदिरा एक सामान्य बचपन जिए, जो मीडिया की चकाचौंध से अछूता हो.

रानी ने कहा, "हम नहीं चाहते थे कि वो कभी ऐसी स्थिति में आए जहां उसे ज्यादा एक्सपोज किया जाए. उसे ये महसूस होना चाहिए कि उसके साथ कुछ खास हो रहा है."


पहचान खुद बनानी होगी

रानी मुखर्जी फिल्मों में अक्सर सशक्त महिला किरदार निभाती रही हैं और यही सोच वे अपनी बेटी में भी देखना चाहती हैं. उनका मानना है कि आदिरा को अपनी पहचान खुद बनानी चाहिए, न कि अपने माता-पिता की प्रसिद्धि के सहारे.

उन्होंने कहा, "जब वो बड़ी होगी और कोई प्रोफेशन चुनेगी, तो उसकी पहचान उसकी योग्यता पर आधारित होनी चाहिए. उसे यह सफलता इसलिए नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि वो मशहूर माता-पिता की बेटी है."

आदिरा में दिखते हैं आदित्य के गुण

रानी ने ये भी बताया कि आदिरा अपने पिता आदित्य चोपड़ा की तरह ही प्राइवेसी को महत्व देती है. इतनी छोटी उम्र में भी उसका नजरिया काफी स्पष्ट है, जो भविष्य में उसके लिए फायदेमंद साबित होगा. वो अपनी बात कहने में संकोच नहीं करती और स्वतंत्र रूप से सोचने की क्षमता विकसित कर रही है.

शादी और पारिवारिक जीवन

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने साल 2014 में शादी की थी और 2015 में उनकी बेटी आदिरा का जन्म हुआ. रानी की प्रसिद्धि के बावजूद, इस जोड़े ने अपनी बेटी को मीडिया की नजरों से बचाकर एक साधारण और सुरक्षित बचपन देने का निर्णय लिया – और इसमें वे अब तक सफल भी रहे हैं.c