बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं, लेकिन एक बात जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है, वो है उनका प्राइवेसी के प्रति जुनून. रानी हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की नजरों से दूर रखना पसंद करती हैं. खासतौर पर जब बात उनके पति, फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा और बेटी आदिरा की आती है, तो वो बेहद सतर्क नजर आती हैं.
रानी ने अब तक न तो अपनी शादी की तस्वीरें सार्वजनिक की हैं और न ही बेटी आदिरा की कोई झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. हाल ही में ANI पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने पहली बार खुलकर बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा है. उनके अनुसार, वे और आदित्य चाहते थे कि आदिरा एक सामान्य बचपन जिए, जो मीडिया की चकाचौंध से अछूता हो.
रानी ने कहा, "हम नहीं चाहते थे कि वो कभी ऐसी स्थिति में आए जहां उसे ज्यादा एक्सपोज किया जाए. उसे ये महसूस होना चाहिए कि उसके साथ कुछ खास हो रहा है."