रिएलिटी शो बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज़ हो गया है, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया. इस बार की झलक में तान्या मित्तल और अमाल मलिक एक अलग अंदाज़ में नज़र आए. जहां शो अक्सर ड्रामे और लड़ाई-झगड़ों की वजह से चर्चा में रहता है, वहीं इस प्रोमो ने माहौल को भावनात्मक बना दिया.
वीडियो की शुरुआत में अमाल मलिक काफी उदास और टूटे हुए दिखते हैं. उनकी आंखों में आंसू भरे होते हैं. तभी तान्या उनके पास जाकर उनका हाथ थाम लेती हैं और अपने हाथों से उनके आंसू पोंछ देती हैं. इसके बाद तान्या एक कहानी सुनाना शुरू करती हैं. कहानी एक गांव के लड़के की होती है, जिसका दिल बेहद साफ होता है, लेकिन गांव वाले हमेशा उसका मज़ाक उड़ाते और उसे परेशान करते रहते हैं. कहानी सुनते ही अमाल हल्की सी मुस्कान के साथ कहते हैं, “ये मेरी कहानी तो नहीं है?” इस पल ने फैंस को बेहद इमोशनल कर दिया.
Tanya ne sunaayi Amaal ko unki hi kahaani apni zubaani! ????
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 11, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/LxVYjAlCwZ
सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को लेकर प्रतिक्रियाएं बंट गईं.
कई दर्शकों ने इस सीन को बेहद प्यारा और दिल को छू लेने वाला बताया. उनका कहना है कि शो के नेगेटिव माहौल में ऐसा सीन ताज़गी और पॉजिटिविटी लेकर आया. वहीं दूसरी तरफ, कुछ यूज़र्स ने तान्या पर सवाल उठाए. उनका मानना है कि तान्या यह सब सिर्फ शो में कंटेंट और लोकप्रियता पाने के लिए कर रही हैं. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि जब सलमान खान ने वीकेंड का वार में ‘बाहाना’ (बशीर और फरहाना) हैशटैग की चर्चा की थी, तभी से तान्या अपनी और अमाल की जोड़ी को भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
प्रोमो के सामने आने के बाद दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है कि आने वाले एपिसोड में तान्या और अमाल का रिश्ता किस दिशा में जाएगा. क्या यह सिर्फ दोस्ती की बॉन्डिंग है या फिर कुछ और रंग लेगी?
बिग बॉस 19 का यह नया प्रोमो दर्शकों के लिए एक इमोशनल ट्रीट साबित हुआ है. अब देखना यह होगा कि शो के अंदर इस रिश्ते की गहराई कहां तक जाती है और क्या यह सिर्फ कंटेंट क्रिएशन है या वाकई में दोनों के बीच एक खास जुड़ाव है.
Copyright © 2025 The Samachaar
