Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने अपने परिवार में एक बार फिर खुशियों का स्वागत किया है. भारती ने हाल ही में दूसरी बार बेटे को जन्म दिया. मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. इस जानकारी को हर्ष लिंबाचिया ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में साझा किया.
हर्ष ने अपने व्लॉग में खुलकर बताया कि दूसरा बच्चा होने के बाद उनके परिवार की योजनाएं कैसी होंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें भारती के लिए बहुत दुख हुआ, क्योंकि डिलीवरी के समय भारती को काफी दर्द सहना पड़ा. व्लॉग में भारती हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दीं और उन्होंने अपने नन्हें मेहमान को गोद में लेने का इंतजार नहीं कर सकतीं, जिसे उन्होंने प्यार से काजू नाम दिया है. डिलीवरी के बाद डॉक्टर ने भारती से पूछा था कि क्या वे आगे प्रेग्नेंसी से बचने के लिए अपनी ट्यूब्स बंधवाना चाहती हैं, लेकिन भारती ने इसे मना कर दिया.
इसके बाद हर्ष पीछे से चिल्लाकर भारती से पूछते हैं कि उन्होंने हां क्यों नहीं कहा. हर्ष ने मजाक में कहा, क्या तुम कभी हार नहीं मानोगी? भारती ने हर्ष को याद दिलाया कि वे तब तक बच्चे चाहते थे जब तक उन्हें एक लड़की नहीं हो जाती. लेकिन हर्ष ने कहा कि अब काफी हो गया, अब तुम्हें परेशान नहीं देख सकता. हर्ष ने व्लॉग में आगे कहा, “एक बीवी से दो ही बच्चे होने चाहिए. अब मैं तुम्हें और दुख नहीं दे सकता. इसके जवाब में भारती ने मजाक में उन्हें समुद्र में फेंकने की धमकी दी.
भारती ने मजाक में कहा कि भले ही उन्होंने ट्यूब्स बंधवाने के लिए मना किया, लेकिन इसे हर्ष पर करवा सकती हैं. उन्होंने बताया कि जब कोई बच्चा पैदा करता है, तो उसे और बच्चे चाहिए होते हैं. भारती ने भविष्य में एक बेटी की इच्छा भी जताई, लेकिन हर्ष ने उन्हें याद दिलाया कि अगर दूसरा बच्चा भी लड़का हुआ तो क्या होगा. अंत में दोनों ने फैसला किया कि वे अपने घर की कई लड़कियों की देखभाल करेंगे.
इस कपल का पहला बच्चा गोला 2022 में पैदा हुआ था, जिसका असली नाम लक्ष है. वहीं, अभी तक दूसरे बेटे का नाम तय नहीं किया गया है. भारती और हर्ष अपने परिवार में नए सदस्य के आने से बेहद खुश हैं और अपने फैंस के साथ यह खुशी साझा कर रहे हैं.
Copyright © 2026 The Samachaar
