Shani-Shukra Pratiyuti Yog Oct 2025 : ज्योतिष के अनुसार, जब दो ग्रह एक-दूसरे के आमने-सामने आते हैं यानी 180 डिग्री के कोण पर स्थित होते हैं, तो इसे प्रतियुति (Opposition) योग कहा जाता है. अक्टूबर 2025 में एक ऐसा ही विशेष योग बन रहा है, जब कर्मफल दाता शनि और भोग-सुख के कारक शुक्र एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. यह ज्योतिषीय घटना 11 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 38 मिनट पर घटित होगी, जो कई राशियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकती है.
यह संयोग करवा चौथ के ठीक बाद बन रहा है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इस योग का विशेष असर तीन राशियों पर पड़ने वाला है, जिनके लिए ये समय नई उपलब्धियों और सकारात्मक बदलावों से भरपूर हो सकता है.
शनि, जिन्हें न्याय के देवता और कर्म के अनुसार फल देने वाला ग्रह माना जाता है, इस समय मीन राशि में वक्री अवस्था में स्थित हैं. वहीं शुक्र, जो प्रेम, वैभव और सौंदर्य का प्रतीक ग्रह है, शनि के ठीक विपरीत स्थिति में होंगे. ये ग्रहों की स्थिति जब 180 डिग्री पर आती है, तो एक शक्तिशाली योग का निर्माण होता है, जिसे प्रतियुति योग कहते हैं.
इस बार का शनि-शुक्र प्रतियुति योग कुछ राशियों के लिए विशेष अवसर लेकर आ रहा है- विशेष रूप से करियर, वित्त, स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन में सकारात्मकता देखने को मिल सकती है.
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय लंबे समय से अटके हुए कार्यों को पूरा करने वाला साबित हो सकता है. अगर आप किसी प्रयास में बार-बार असफल हो रहे थे, तो अब सफलता मिलने की प्रबल संभावना बन रही है. मेहनत रंग ला सकती है और सेहत भी बेहतर बनी रहेगी.
मकर राशि : मकर राशि के लिए यह योग विशेष रूप से करियर में तरक्की और आर्थिक मजबूती का संकेत दे रहा है. कामकाज में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और प्रमोशन के अवसर भी बन सकते हैं. व्यापार से जुड़े लोगों को भी लाभ होने की संभावना है.
मीन राशि : शनि मीन राशि में स्थित हैं और ऐसे में मीन राशि के जातकों को विशेष फल मिलने की संभावना है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और सामाजिक प्रतिष्ठा में इजाफा हो सकता है. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत और प्रतिभा को पहचान मिल सकती है, जिससे आगे चलकर नई संभावनाएं खुल सकती हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
