Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने वाली मालती चाहर ने ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई है, बल्कि अपनी निजी जिंदगी के संघर्षों का भी खुलासा किया है. क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने घर के अंदर बातचीत के दौरान बताया कि उनकी परवरिश कितनी सख्त और अनुशासित माहौल में हुई.
मालती चाहर ने शेयर किया कि उनके जन्म से पहले ही उनके पिता ने ये सपना देखा था कि उनकी बेटी आईपीएस अधिकारी बनेगी. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने अपनी परवरिश बेहद कड़े नियमों के तहत की. मालती ने बताया कि उन्हें बचपन में लड़कियों जैसी हरकतें करने की अनुमति नहीं थी और वे ज्यादा तर लड़कों के साथ सहज थीं क्योंकि उनके पिता और उनके दोस्तों के बीच उनका बचपन बीता.
मालती ने अपने बचपन की कुछ सख्त यादें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी, 12वीं तक उनका बाल कटवाना ‘बॉयकट’ ही रहता था और लड़कियों जैसे कपड़े पहनना भी मना था. उन्होंने ये भी बताया कि अगर उन्होंने मेहंदी लगाई होती तो उन्हें थप्पड़ भी पड़ता. इस वजह से उन्होंने लड़कों के साथ ही सहज महसूस किया.
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 में, मालती चाहर ने एक खास टास्क में ‘डायन’ की भूमिका निभाई, जिसमें उन्हें कुछ कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना था. इस टास्क में मालती ने फरहाना भट्ट के साथ मिलकर कई सदस्यों को नॉमिनेट किया, जिनमें बसीर अली, अश्नूर कौर, प्रणित मोरे, नीलम भट्ट, जीशान कादरी और मृदुल तिवारी शामिल हैं. इस भूमिका के जरिए उन्होंने घर में अपनी छाप छोड़ी.
Farhana, Malti, and Nehal want to make their own group to spice things up and bjao everyone ????????
— ???????????????????????????? (@devil_nahyan) October 7, 2025
Because even they know things are getting boring ????#FarrhanaBhatt #MaltiChahar #NehalChudasama #BiggBoss19
pic.twitter.com/vLlC7c6hKG
मालती चाहर सिर्फ बिग बॉस की कंटेस्टेंट ही नहीं, बल्कि एक मॉडल, एक्ट्रेस, फिल्ममेकर और कंटेंट क्रिएटर भी हैं. 15 नवंबर 1990 को आगरा में जन्मीं मालती ने स्पोर्ट्स से जुड़े परिवार से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. वे भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और राहुल चाहर की चचेरी बहन भी हैं.
मालती चाहर की कहानी प्रेरणा देती है कि किस तरह सख्त परवरिश और संघर्षों के बावजूद किसी व्यक्ति की मेहनत और जुनून उसे अलग मुकाम पर ले जा सकता है. बिग बॉस 19 में उनकी एंट्री ने न केवल घर में बल्कि दर्शकों के दिलों में भी उनकी जगह बनाई है.
Copyright © 2025 The Samachaar
