Chandra Grahan 2025 Rules : आज रात यानी 7 सितंबर 2025 को भारत में साल का अंतिम चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. ग्रहण रात 9:58 बजे से शुरू होकर 01:26 बजे तक रहेगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण, जिसे ब्लड मून भी कहा जाता है, रात 11:00 बजे से 12:22 बजे तक देखा जा सकेगा. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और अन्य प्रमुख शहरों में यह खगोलीय नजारा साफ दिखाई देगा. हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण को अशुभ माना जाता है, इसलिए इस दौरान कुछ नियमों और सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी है. चंद्र ग्रहण के दौरान क्या न करें
चंद्र ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा अधिक सक्रिय होती है. इसलिए ग्रहण काल में निम्न चीजों से बचना चाहिए:
1. मूर्ति और मंदिर से दूरी बनाएं – भगवान की मूर्तियों को छूना या मंदिर में प्रवेश करना इस समय अशुभ माना जाता है. घर के मंदिर को लाल या पीले कपड़े से ढक दें.
2. पवित्र पेड़ों को न छुएं – तुलसी, पीपल और बरगद जैसे पेड़ इस समय छूने या आसपास जाने से बचें.
3. वाद-विवाद और झगड़े से बचें – ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के झगड़े से घर की शांति बाधित हो सकती है.
4. नुकीली वस्तुओं का प्रयोग न करें – चाकू, सुई, कैंची या किसी भी नुकीली वस्तु का इस्तेमाल इस समय अशुभ माना जाता है. नाखून या बाल काटना भी शुभ नहीं है.
5. गर्भवती महिलाएं सावधान रहें – इस दौरान घर से बाहर निकलने या नुकीली वस्तुएं लेने से बचें.
चंद्र ग्रहण केवल सावधानियों के लिए नहीं, बल्कि सकारात्मक कार्यों के लिए भी महत्वपूर्ण समय है.
1. दान करें – चावल, दूध, घी, सफेद वस्त्र और चांदी का दान करना शुभ माना जाता है. इससे चंद्र दोष शांत होता है और पितरों का आशीर्वाद मिलता है. 2. मंत्र जाप – शिवजी का महामृत्युंजय मंत्र और चंद्रमा के मंत्र का जाप इस समय विशेष फलदायी होता है.
3. इष्ट देव के मंत्र – अपने इष्ट देव के मंत्रों का जाप मन और आत्मा को शांति देता है.
4. धार्मिक ग्रंथों का पाठ – यह मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है. 5. स्नान अवश्य करें – ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करने से शरीर और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
यह चंद्र ग्रहण रात 9:58 बजे शुरू होगा और देर रात 01:26 बजे समाप्त होगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण यानी ब्लड मून 11:00 बजे से 12:22 बजे तक दिखाई देगा. इसे दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, भोपाल, नागपुर और रायपुर जैसे शहरों में देखा जा सकेगा.
Copyright © 2025 The Samachaar
