भाई के लिए पापा के सामने ढाल बनी नन्हीं बहन – वीडियो में जो हुआ वो दिल पिघला देगा!

Viral Video : 5 साल की बहन ने अपने छोटे भाई को डांट से बचाने के लिए जो किया, वह आपका दिल छू लेगा – वीडियो हुआ वायरल!

feature

Viral Video : सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं. इनमें कुछ हमें हंसाते हैं, तो कुछ हमारी आंखें नम कर देते हैं. खासतौर पर भाई-बहन के प्यार से जुड़े वीडियो लोगों का दिल छू जाते हैं. आज हम आपके लिए ऐसा ही एक प्यारा वीडियो लेकर आए हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल जरूर पिघल जाएगा.

5 साल की बहन ने दिखाई भाई के लिए ढाल जैसी मोहब्बत

वायरल हो रहा यह वीडियो एक 5 साल की नन्हीं बच्ची का है, जो अपने छोटे भाई के लिए खड़ी हो जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची का 3 साल का भाई कोई गलती कर देता है, जिसके बाद पिता उसे डांटने लगते हैं. तभी यह मासूम बच्ची अपने भाई के बचाव में उतर आती है और पिता से बेहद मासूमियत और हिम्मत के साथ कहती है कि वे उसके भाई को डांटे नहीं.


बहन का डायलॉग जीत लेगा आपका दिल

वीडियो में पापा अपने बेटे से ऊंची आवाज में पूछते हैं, "तुमने मिट्टी क्यों खाई?" यह सुनते ही बहन बीच में आकर कहती है, "पापा, मेरे भाई को डांटो मत और मारना भी मत.”इतना ही नहीं, वह अपने भाई को गले से लगाकर कहती है कि, "मैं इसे अपने पास रखूंगी, आप इसे मत डांटो”. यह दृश्य इतना भावुक है कि इसे देखकर हर किसी का दिल पिघल जाएगा.

वीडियो ने जीता लोगों का दिल

इस भावुक और प्यारे से वीडियो को @Ghar ke kalesh नाम के एक्स (Twitter) अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. लोग इस भाई-बहन के बंधन को सलाम कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह सच्चे प्यार का सबसे मासूम रूप है, जिसे देखकर हर किसी का चेहरा खिल उठता है.