इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है – ‘सैयारा’. इस फिल्म में अनीत पड्डा और अहान पांडे ने लीड रोल निभाया है। रिलीज के महज 8 दिनों में ही इसने दुनियाभर में 281 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर ली है. फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है, जो अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्मों के लिए मशहूर हैं. मोहित सूरी ने इससे पहले 2017 में ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का निर्देशन किया था, जिसमें अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आए थे.
दिलचस्प बात यह है कि ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद श्रद्धा कपूर नहीं थीं. दरअसल, डायरेक्टर मोहित सूरी और टीम कृति सेनन को लीड रोल में देखना चाहती थी. हालांकि, कृति उस समय दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं और उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया. इसके बाद श्रद्धा कपूर को फिल्म के लिए साइन किया गया, जिन्होंने मोहित की ही फिल्म ‘आशिकी 2’ से पहले ही सफलता हासिल की थी.
आज, 27 जुलाई, कृति सेनन का 35वां जन्मदिन है. कृति ने बॉलीवुड में लगभग 11 साल पूरे कर लिए हैं और इस दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘मिमी’ फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कृति की फिल्मोग्राफी बताती है कि उन्होंने हर बार अपनी अलग पहचान बनाई है.
कृति सेनन ने ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का ऑफर इसलिए ठुकराया था क्योंकि उस समय उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फिल्म साइन कर ली थी. कृति इस प्रोजेक्ट को अपना 100% देना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
View this post on Instagram
A post shared by Kriti Sanon ???? (@kritisanon)
कृति का डेब्यू: साउथ से बॉलीवुड तक
कृति सेनन ने अपनी फिल्मी शुरुआत साल 2014 में तेलुगु फिल्म ‘नेनोक्कडीने’ से की थी. उसी साल उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘हीरोपंती’ रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. शब्बीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और कृति को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई.
कृति सेनन का बॉलीवुड सफर उनकी मेहनत और चॉइसेज से भरा है. अगर उन्होंने उस समय ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ साइन कर ली होती, तो शायद उनकी फिल्मोग्राफी आज थोड़ी अलग होती. फिलहाल, वह इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड और अवॉर्ड-विनिंग एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
