मेघालय में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही कथित तौर पर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस के मुताबिक, सोनम ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को बुलाकर राजा की हत्या करवाई.
मेघालय की पुलिस महानिदेशक आई नोंगरांग ने जानकारी दी कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. छापेमारी के बाद इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है, जिनमें से दो इंदौर और एक ललितपुर का रहने वाला है.
Just take a look at this wedding video of Sonam and Raja Raghuvanshi and you will agree that Sonam was clearly not happy with this marriage.
— Incognito (@Incognito_qfs) June 9, 2025
Raja Raghuvanshi would have been alive if Sonam had said No to the marriage. She had the courage to hire contract killers but didn't had… pic.twitter.com/NbHlQQWzXK
जहां सोनम के पिता अपनी बेटी को निर्दोष बता रहे हैं, वहीं राजा रघुवंशी के भाई का कहना है कि अगर सोनम दोषी है तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मामला अब न्यायिक जांच के अधीन है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक शादी की रस्मों के दौरान एक युवती की मांग भरता दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में मौजूद दूल्हा राजा रघुवंशी और दुल्हन सोनम हैं. हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है.
वीडियो में दुल्हन के चेहरे की गंभीरता को लेकर यूजर्स ने कई टिप्पणियां की हैं. एक यूजर ने लिखा कि “अगर सोनम शादी से इनकार कर देती, तो राजा आज जिंदा होता.” वहीं दूसरे ने लिखा, “अगर वो कॉन्ट्रैक्ट किलर बुला सकती थी, तो बॉयफ्रेंड के साथ भागने का हौसला क्यों नहीं दिखाया?”
अब इस चर्चित मामले में आगे की जांच और कोर्ट की प्रक्रिया से ही साफ हो पाएगा कि सोनम वाकई दोषी है या नहीं. लेकिन इतना जरूर है कि यह केस सोशल मीडिया और आम जनता के बीच चर्चाओं का केंद्र बन चुका है.
Copyright © 2025 The Samachaar
