गुजरात के भावनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक को शेर के बेहद करीब जाकर वीडियो बनाने की सनक भारी पड़ गई. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा में आ गया और वन विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए उस युवक को गिरफ्तार कर लिया.
घटना का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक, जिसकी पहचान गौतम के रूप में हुई है, अपने मोबाइल फोन के साथ एक शेर के बेहद पास पहुंच जाता है. उस समय शेर किसी जानवर का शिकार कर चुका होता है और उसे खा रहा होता है. गौतम शेर के चारों तरफ घूमते हुए वीडियो बनाता है और कभी-कभी शिकार के पीछे छिपने की कोशिश भी करता है.
वीडियो में यह भी साफ सुनाई देता है कि शेर युवक की इस हरकत से परेशान होकर जोर से दहाड़ता है और उसकी ओर बढ़ता है. पृष्ठभूमि में कुछ लोगों की आवाजें भी आती हैं जो शायद शेर का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे होते हैं. यह नज़ारा काफी डरावना था लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.
शेर मजे से अपना शिकार खा रहा है तभी यह युवक शेर के पास फोटे खींचने के लिए पहुंच गया. जिसपर शेर ने थोड़ी नाराज़गी दिखाई. वीडियो गुजरात के भावनगर का है!#gujrat#lion#tiger pic.twitter.com/laN7kli8nG
— RAJAT SINGH???????????????????????????????? (@imrsingh_) August 4, 2025
गौतम के साथ मौजूद कुछ लोगों ने ही इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जैसे ही वन विभाग को इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत की जानकारी मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया.
वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "शेर शांति से अपना शिकार खा रहा था, लेकिन यह युवक जानबूझकर उसके पास गया. शेर की प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी और यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जंगली जानवरों के साथ इस तरह की हरकतें न केवल खतरनाक हैं बल्कि कानूनी रूप से दंडनीय भी हैं.
यह घटना एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया के लिए स्टंट करना कभी-कभी जान पर भारी पड़ सकता है. वन्यजीवों से दूरी बनाए रखना न सिर्फ हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि उनके अधिकारों की रक्षा के लिए भी.