भाषा पर बवाल, मराठी बोलने के लिए महिला पर दबाव, जवाब में कहा – "मैं हिंदुस्तानी हूं…

महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद फिर गरमा गया है. एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला को मराठी में बात करने के लिए कहता है, लेकिन महिला साफ मना करते हुए कहती है कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और वह हिंदी में ही बात करेगी.

feature

महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवादों के बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने बहस को और गर्मा दिया है. इस वीडियो में एक महिला को मराठी में बोलने के लिए कहा जाता है, लेकिन वह साफ तौर पर इनकार करते हुए कहती है कि वह हिंदी में ही बात करेगी. महिला और व्यक्ति के बीच इस टकराव ने भाषा की बहस को फिर से सुर्खियों में ला दिया है.

"हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है"

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति महिला से बार-बार मराठी बोलने को कहता है, क्योंकि वह महाराष्ट्र में काम कर रही थी. इस पर महिला उसे साफ शब्दों में जवाब देती है, "हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और मैं हिंदी में ही बात करूंगी." बहस यहीं नहीं रुकी, महिला ने यह भी कहा कि उसे मराठी समझ नहीं आती और जबरदस्ती भाषा थोपी नहीं जा सकती.

मैं हिंदुस्तानी हूं... जो मन करेगा वही करूंगी"

बातचीत के दौरान महिला का गुस्सा साफ नजर आता है. वह कैमरे में रिकॉर्डिंग करते हुए कहती है, "मैं हिंदुस्तानी हूं, मेरा जो मन करेगा वही करूंगी. मुझे मराठी समझ नहीं आती तो मैं हिंदी ही बोलूंगी." इस बहस में महिला ने अपना पक्ष मजबूती से रखा.

आपसे ज्यादा टैक्स मैं देती हूं!

महिला ने बहस के दौरान यह भी तंज कसा कि जो व्यक्ति उसे मराठी बोलने के लिए कह रहा है, उससे कहीं ज्यादा वह राज्य सरकार को टैक्स देती है. उसने कहा, "हम काला धन नहीं कमाते, हम कानूनी तौर पर पैसा कमाते हैं और पूरा टैक्स भरते हैं."

मराठी बनाम हिंदी विवाद फिर चर्चा में

यह मामला राज ठाकरे की पार्टी मनसे द्वारा भाषा को लेकर खड़े किए जा रहे विवादों के बीच सामने आया है. कई बार मनसे कार्यकर्ताओं पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वे गैर-मराठी भाषी लोगों पर भाषा को लेकर दबाव बनाते हैं. अब यह नया वीडियो इस बहस को और हवा दे रहा है.

भाषा हमारी सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा जरूर है, लेकिन जबरदस्ती किसी पर भाषा थोपना न संविधान सम्मत है, न ही सामाजिक रूप से उचित. इस घटना ने एक बार फिर भाषा के नाम पर हो रही राजनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.