विदेश में देसी गर्ल का बिंदास डांस! मेट्रो में छा गई लड़की, Video देख लोग बोले, ‘ये क्या कर...

एक भारतीय लड़की का विदेशी मेट्रो में किया गया एनर्जेटिक डांस इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. कॉन्फिडेंस और मूव्स से उसने सबका दिल जीत लिया, तो कुछ आलोचनाएं भी झेलीं.

feature

हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता है, लेकिन जब कोई देसी विदेश में कुछ खास करता है, तो मामला और खास बन जाता है. इन दिनों एक भारतीय लड़की का विदेशी मेट्रो में डांस करते हुए वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की का कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशन और एनर्जी देख लोग दंग रह गए हैं.

विदेशी मेट्रो में छा गई देसी गर्ल

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी मेट्रो ट्रेन में अचानक एक भारतीय लड़की उठकर डांस करना शुरू कर देती है. चारों तरफ बैठे विदेशी यात्री एक पल को तो हैरान रह जाते हैं, लेकिन लड़की अपनी धुन में खोई रहती है. उसके एक्सप्रेशंस और मूव्स इतने दमदार होते हैं कि पूरा डिब्बा एक पल को शांत हो जाता है.

किसी की परवाह नहीं, सिर्फ परफॉर्मेंस जारी

डांस के बीच में एक व्यक्ति लड़की के सामने से गुजरता है, लेकिन वह बिना रुके अपनी परफॉर्मेंस जारी रखती है. उसका आत्मविश्वास और जोश वीडियो की सबसे बड़ी हाईलाइट बन चुका है. यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यूजर्स के मिले मिले-जुले रिएक्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @fuddu\_sperm नाम के पेज से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 7000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों लोग इसे देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "ये तो शर्म की सारी हदें पार कर गई है", वहीं दूसरे ने लिखा, "वीजा खत्म होने वाला होगा, इसलिए मस्ती कर रही है." कुछ यूजर्स ने उसकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए हैं, तो कईयों ने उसकी हिम्मत और आत्मविश्वास की सराहना की है.

अभी भी ट्रेंडिंग में बना हुआ है वीडियो इस डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से यह दिखा दिया कि आत्मविश्वास और एक्सप्रेशन ही असली कला होती है. भले ही लोगों की राय बंटी हुई हो, लेकिन यह वीडियो अभी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है.