हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता है, लेकिन जब कोई देसी विदेश में कुछ खास करता है, तो मामला और खास बन जाता है. इन दिनों एक भारतीय लड़की का विदेशी मेट्रो में डांस करते हुए वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की का कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशन और एनर्जी देख लोग दंग रह गए हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी मेट्रो ट्रेन में अचानक एक भारतीय लड़की उठकर डांस करना शुरू कर देती है. चारों तरफ बैठे विदेशी यात्री एक पल को तो हैरान रह जाते हैं, लेकिन लड़की अपनी धुन में खोई रहती है. उसके एक्सप्रेशंस और मूव्स इतने दमदार होते हैं कि पूरा डिब्बा एक पल को शांत हो जाता है.
डांस के बीच में एक व्यक्ति लड़की के सामने से गुजरता है, लेकिन वह बिना रुके अपनी परफॉर्मेंस जारी रखती है. उसका आत्मविश्वास और जोश वीडियो की सबसे बड़ी हाईलाइट बन चुका है. यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.