अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें दमदार कैमरा, तेज प्रोसेसर और शानदार बैटरी हो, तो आपके लिए Oppo Find X9 Series बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. ओप्पो जल्द ही अपनी इस नई फ्लैगशिप सीरीज को भारत में लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें मिलेंगे कई हाई-एंड फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी.
Oppo Find X9 Series को सबसे पहले चीन में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद इसे भारत में भी पेश किया जाएगा. कंपनी ने इसके लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है और टेक लवर्स के बीच इसकी चर्चा जोरों पर है.
इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे:
Oppo Find X9 Oppo Find X9 Pro
दोनों ही स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ आएंगे, जो कि बेहद तेज और पावरफुल प्रोसेसर है. ये चिपसेट पुराने Find X8 सीरीज से 33% ज्यादा फास्ट बताया जा रहा है.
Dimensity 9500 चिपसेट में: 4.21GHz का एक प्राइम कोर 3.50GHz के तीन प्रीमियम कोर 2.70GHz के चार परफॉर्मेंस कोर
इसका GPU होगा Arm G1-Ultra, जो ग्राफिक्स को स्मूद और फास्ट बनाता है. कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट सिंगल-कोर में 32% और मल्टी-कोर में 17% बेहतर परफॉर्मेंस देगा.
ओप्पो Find X9 सीरीज में आपको मिल सकता है:
16GB तक RAM 1TB तक इंटरनल स्टोरेज. फोन को तीन आकर्षक रंगों में लॉन्च किया जाएगा- चेसिंग रेड वेल्वेट टाइटेनियम फ्रास्टी व्हाइट. साथ ही ये दोनों फोन Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलेंगे.
Find X9 Pro में मिलेगा 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा जिसकी फोकल लेंथ होगी 70mm. इसके कैमरा को हैसलब्लैड ने ट्यून किया है, जो फोटोग्राफी की दुनिया का एक बड़ा नाम है. इसके साथ मिलेगा हैसलब्लैड प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट, जो प्रो लेवल फोटोज के लिए बेहद खास होगा.
बैटरी भी इस सीरीज की बड़ी खासियत है:
Oppo Find X9: 7000mAh बैटरी Oppo Find X9 Pro: 7500mAh बैटरी
दोनों ही फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे, जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज होकर लंबे समय तक चलेगा.