गूगल ने अपने पावरफुल AI ऐप Gemini में एक नया एडवांस्ड फीचर ‘Deep Think’ लॉन्च किया है, जो फिलहाल केवल Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. यह फीचर उसी AI मॉडल पर आधारित है जिसने इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड (IMO) में ब्रॉन्ज़-लेवल परफॉर्मेंस दी थी. अब यह फीचर गूगल की शानदार तकनीक के साथ यूज़र्स को मल्टी-लेयर सोच और जटिल सवालों के तेज़ समाधान की सुविधा देगा.
गूगल का कहना है कि Deep Think को Gemini ऐप के लिए इस तरह ऑप्टिमाइज़ किया गया है कि अब यह पहले से कई गुना तेज़ और गहरी सोच के साथ काम करता है. इसमें मल्टी-स्टेप लॉजिक की क्षमता है, जो इसे प्रोग्रामिंग, साइंटिफिक रिसर्च और कंटेंट क्रिएशन में बेहद उपयोगी बनाता है.
Deep Think की सबसे खास बात है इसमें इस्तेमाल हुई Parallel Thinking तकनीक, जिससे AI एक ही समय में कई संभावनाओं पर विचार कर सकता है. इससे कोडिंग, जटिल एनालिसिस और नई खोजों में यह पहले से कहीं ज़्यादा सक्षम और फ्लेक्सिबल हो गया है.
We’re bringing a version of Deep Think that achieved gold-medal status at IMO to Ultra subscribers in the @Geminiapp (+ the official version is now in the hands of mathematicians).
— Sundar Pichai (@sundarpichai) August 1, 2025
Toggle it on when reasoning through complex scientific literature, tackling a coding problem that… pic.twitter.com/OyFSGsQSgJ
इस फीचर को यूज़ करना बेहद आसान है:
1. अपने मोबाइल में Gemini ऐप खोलें
2. 2.5 Pro मॉडल सेलेक्ट करें
3. सेटिंग्स में जाकर Deep Think को ऑन करें
शुरुआत में इसका डेली यूसेज लिमिटेड रहेगा, लेकिन जल्द ही यह Gemini API के ज़रिए डेवलपर्स और एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस को भी उपलब्ध होगा.
गूगल CEO सुंदर पिचाई ने X (पूर्व में ट्विटर) पर Deep Think की पुष्टि करते हुए कहा कि यह फीचर इंटरनल टेस्टिंग में IMO गोल्ड लेवल की परफॉर्मेंस दे चुका है. उन्होंने इसे AI प्रेमियों के लिए "शानदार शुक्रवार रात" का साथी बताया.
गूगल का दावा है कि नया Deep Think मॉडल पुराने वर्जनों से अधिक सेफ और ऑब्जेक्टिव है. हालांकि इसकी सुरक्षा प्रणाली इतनी मजबूत है कि यह कभी-कभी सामान्य सवालों के जवाब देने में भी सावधानी बरतता है.
Deep Think फीचर गूगल Gemini को एक नए स्तर पर ले जाता है, जहां AI सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि सोचने का तरीका भी बदल रहा है वो भी ओलंपियाड लेवल की गहराई और रफ्तार के साथ.