साल 2015 में भारत सरकार ने देश को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल शुरू की थी, ‘डिजिटल इंडिया अभियान.’ इस मिशन का मकसद था कि टेक्नोलॉजी को हर नागरिक की पहुंच तक लाया जाए, चाहे वह किसी शहर में रहता हो या गांव में. आज, इस अभियान को 10 साल पूरे हो चुके हैं, और इसे खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करने के लिए भारत सरकार ने एक अनोखा कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है, "A Decade of Digital India - Reel Contest”.
यह प्रतियोगिता उन सभी नागरिकों के लिए है, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में डिजिटल इंडिया की वजह से अपने जीवन में कोई बड़ा, सकारात्मक बदलाव महसूस किया है.
1 क्या आपने पहली बार किसी सरकारी योजना का लाभ मोबाइल से लिया?
2 क्या ऑनलाइन हेल्थ सर्विस ने आपके किसी इलाज को आसान बनाया?
3 क्या UPI और डिजिटल बैंकिंग ने आपको आत्मनिर्भर बनाया?
1 आरंभ तिथि: 1 जुलाई 2025
2 अंतिम तिथि: 1 अगस्त 2025
3 वीडियो फॉर्मेट: पोर्ट्रेट मोड में MP4
4 वीडियो की भाषा: हिंदी, अंग्रेज़ी या कोई भी भारतीय भाषा
5 रील की अवधि: कम से कम 1 मिनट
6 विषय: डिजिटल इंडिया ने आपकी जिंदगी को कैसे बदला?
आपको यह रील MyGov.in वेबसाइट पर जाकर सबमिट करनी होगी. वहां आपको सभी जरूरी नियम व दिशा-निर्देश भी मिलेंगे.
सरकार इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वालों को आकर्षक कैश प्राइज भी दे रही है:
1 टॉप 10 विजेताओं को ₹15,000
2 अगले 25 प्रतिभागियों को ₹10,000
3 50 अन्य चयनित रील मेकर्स को ₹5,000
आज भारत में करोड़ों लोग डिजिटल हेल्थ कार्ड, ऑनलाइन एजुकेशन, आधार सेवाएं और UPI जैसे टूल्स का लाभ ले रहे हैं. ये सारे बदलाव देश को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं. इस कॉन्टेस्ट के ज़रिए सरकार आम नागरिकों की रियल कहानियों को सामने लाना चाहती है, ताकि बाकी लोगों को भी प्रेरणा मिल सके.
अगर आपकी भी कोई इंस्पिरेशनल डिजिटल इंडिया जर्नी है, तो इसे सिर्फ एक रील में कैद कीजिए. हो सकता है आपकी कहानी न सिर्फ लोगों को प्रेरित करे, बल्कि आपको एक शानदार इनाम भी दिला दे.
Copyright © 2025 The Samachaar
