बरसात के मौसम में फैलने वाली जलजनित और मच्छरजनित बीमारियों को लेकर बरनाला स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है. लगातार हो रही बारिश, जलभराव और गंदगी के चलते संक्रमण की आशंका बढ़ गई है. ऐसे में सिविल सर्जन डॉ. बलजीत सिंह ने लोगों से सतर्क रहने और स्वास्थ्य विभाग की सलाह का पालन करने की अपील की है.
डॉ. सिंह ने बताया कि इस मौसम में दस्त, उल्टी, पेचिश, पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां आम हैं, जो गंदे पानी और अस्वच्छ भोजन के कारण फैलती हैं। साथ ही मच्छरों से होने वाली डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बरसात के दौरान मच्छरों और मक्खियों की संख्या बढ़ने से संक्रामक रोगों का फैलाव तेज़ हो जाता है. गंदे पानी और खुले में बिकने वाले फास्ट फूड, सड़ी-गली सब्जियां और कटे फल इन बीमारियों के प्रमुख स्रोत हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कुछ जरूरी एहतियाती उपाय सुझाए हैं, जिनका पालन करके लोग खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.
पीने के पानी को अच्छी तरह उबालकर और ठंडा करके ही सेवन करें, हैंडपंप या नलों से लिया गया पानी साफ है या नहीं, यह ज़रूर जांचें, खुले में बिकने वाले खाने-पीने के सामान से परहेज करें, खासकर तले हुए और कटे फलों से. मच्छरों से बचने के लिए घर में जाली वाले दरवाजों और खिड़कियों का प्रयोग करें. आसपास जलभराव न होने दें, और घर को साफ-सुथरा रखें.
मीडिया अधिकारी कुलदीप सिंह मान और बीसीसी कोऑर्डिनेटर हरजीत सिंह ने बताया कि लोगों को ताजा बना खाना और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कूलर, छत पर रखे टायर, फ्रिज की ट्रे, गमले और छतों के कोनों जैसी जगहों की हर सप्ताह सफाई करनी चाह. जहां भी पानी जमा हो, वहां काला तेल डालें ताकि मच्छरों के लार्वा पनप न सकें। इससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव होगा.
डॉ. बलजीत सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे घर-घर जाकर लोगों को सावधानियों के प्रति जागरूक करें और किसी भी बीमारी की स्थिति में निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत संपर्क करने की सलाह दें. हम जनहित में समय-समय पर ऐसी एडवाइजरी जारी करते रहेंगे ताकि लोग सतर्क रहें और बीमारियों से खुद को बचा सकें.
Copyright © 2025 The Samachaar
