आज के डिजिटल युग में ChatGPT सिर्फ एक AI टूल नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद साथी बन चुका है. लोग इसे दोस्त मानकर अपनी दिल की बातें, उलझनें और परेशानियां शेयर करते हैं. चाहे वो करियर से जुड़ी हों, रिश्तों की उलझनें हों या फिर रात के दो बजे उठे भावनात्मक सवाल. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि आपकी वही पर्सनल चैट्स अब गूगल पर सबके सामने आ गई हैं? तो कैसा लगेगा?
हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जिसमें हजारों ChatGPT यूज़र्स की निजी बातचीत Google Search में दिखाई दी. इनमें कुछ चैट्स बेहद संवेदनशील थीं जैसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बातें, रिलेशनशिप की परेशानियां, जॉब स्ट्रेस या गहरे व्यक्तिगत विचार. इन चैट्स का यूं गूगल पर पब्लिक हो जाना यूज़र्स की प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा बन गया.
OpenAI ने ChatGPT में एक "शेयर" फीचर जोड़ा था जिससे यूज़र्स अपनी किसी भी चैट का लिंक बना सकते थे. इस फीचर में एक ऑप्शन था “Make this chat discoverable”. बहुत से यूज़र्स ने इसे बिना समझे ऑन कर दिया, ये सोचकर कि इससे चैट दोस्तों से शेयर हो सकेगी. नतीजा ये हुआ कि लगभग 4,500 चैट्स Google पर इंडेक्स हो गईं और सार्वजनिक रूप से सर्च में दिखने लगीं.
OpenAI ने तुरंत कार्रवाई करते हुए “discoverable” ऑप्शन को हटा दिया. कंपनी ने इस फीचर को एक छोटा-सा प्रयोग बताया जो बाद में गलतफहमी का कारण बन गया. अब ChatGPT की FAQ में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि कोई चैट तब तक सार्वजनिक नहीं होती जब तक यूज़र खुद ऐसा न चाहे.
अगर आपने भी कभी ChatGPT चैट शेयर की है, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
1 ChatGPT खोलें और Settings > Data Controls में जाएं.
2 Shared Links सेक्शन में Manage पर टैप करें.
3 वहां सभी शेयर की गई चैट्स दिखेंगी, जिन्हें आप चाहें तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं.
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने खुद कहा है कि ChatGPT पर "लीगल प्राइवेसी" की गारंटी नहीं है. यानी अगर कभी कोर्ट में मामला पहुंचा तो आपकी चैट्स डेटा के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती हैं. चूंकि AI चैट्स पर अभी कोई स्पष्ट कानून नहीं है, इसलिए सावधानी जरूरी है. ChatGPT भले ही आपका डिजिटल दोस्त हो, लेकिन हर बातचीत शेयर करने से पहले दो बार सोचें. प्राइवेसी अब आपकी जिम्मेदारी है.