अगर आप हर दिन ज्यादा इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि कॉलिंग और ओटीटी सर्विसेस भी मुफ्त में मिलें, तो Jio के 2.5GB डेली डेटा वाले नए प्लान्स आपके लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं. इन प्लान्स में न केवल हाई-स्पीड डेटा, बल्कि अनलिमिटेड 5G एक्सेस, फ्री कॉलिंग, डेली फ्री SMS और पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी शामिल है.
28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है. इसके साथ यूजर को Jio TV और JioCinema (Hotstar) का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है. यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कम कीमत में ज्यादा डेटा और OTT कंटेंट की तलाश में हैं.
इस प्लान की वैधता पूरे 200 दिनों की है. हर दिन 2.5GB डेटा के साथ-साथ Jio TV और JioCinema का एक्सेस भी इसमें शामिल है. जो लोग बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते, उनके लिए यह एक लॉन्ग-टर्म और मनी सेविंग ऑप्शन है.
Jio का यह प्लान उन लोगों के लिए है जो साल भर की टेंशन एक साथ खत्म करना चाहते हैं. 365 दिनों की वैधता के साथ इसमें डेली 2.5GB डेटा और Jio TV व JioCinema का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
यह प्लान भी 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, लेकिन इसमें एक स्पेशल बेनिफिट है – FanCode का फ्री एक्सेस, जिससे स्पोर्ट्स फैंस को लाइव मैच देखने और स्पोर्ट्स अपडेट्स फॉलो करने का मौका मिलेगा.
1 अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर पूरे देश में
2 रोज 100 फ्री SMS
3 अनलिमिटेड 5G डेटा, अगर आपके पास 5G डिवाइस है और आप Jio के 5G एरिया में हैं
Jio के ये 2.5GB डेटा डेली वाले प्लान्स न केवल हाई-स्पीड इंटरनेट बल्कि मनोरंजन का पूरा पैकेज देते हैं. OTT प्रेमियों, डेटा यूजर्स और लॉन्ग टर्म रिचार्ज करने वालों के लिए यह बेस्ट डील है. अगर आप भी ढूंढ रहे हैं एक ऐसा प्लान जो हर जरूरत को पूरा करे, तो Jio के इन प्लान्स पर एक बार जरूर नजर डालिए.
Copyright © 2025 The Samachaar
