कनाडा के सरे (Surrey) शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘कैप्स कैफे’ (Kap’s Cafe) पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी. घटना उस समय हुई जब कुछ हमलावर कार में आए और इमारत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कपिल शर्मा का कैफे ही निशाना था या यह किसी तरह की धमकी थी. गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा के सरे शहर में अपने कैफे 'Kap’s Cafe' की शुरुआत की थी. उनके फैंस इस नई पहल को लेकर बेहद उत्साहित थे. लेकिन कैफे खुलने के कुछ ही दिनों बाद इस तरह की हिंसक घटना सामने आना सभी के लिए चौंकाने वाला है.
इस घटना के बीच कपिल शर्मा का शो भी सुर्खियों में है, 21 जून को ‘द कपिल शर्मा शो सीजन 3’ नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हुआ, जिसने पहले ही एपिसोड में जबरदस्त धमाल मचाया. पहले एपिसोड में सलमान खान नजर आए, दूसरे में फिल्म ‘मेट्रो इन डीनो’ की स्टारकास्ट, तीसरे एपिसोड में इंडियन क्रिकेटर्स, और आने वाले एपिसोड में ओटीटी स्टार्स जैसे जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी और जितेंद्र कुमार नजर आएंगे.
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह हमला कपिल शर्मा को डराने के लिए किया गया या फिर कैफे को ही निशाना बनाया गया था. अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आसपास के लोगों से भी पूछताछ जारी है. फैंस कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
