मेघालय हनीमून मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम रघुवंशी ने पूछताछ के दौरान कबूल कर लिया है कि उसने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने जब उसके सामने सबूत रखे, जैसे कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सऐप चैट और अन्य डिजिटल सबूत, तो वह रोने लगी और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर सवाल पूछे। फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया। इस केस की जांच मेघालय पुलिस की एक खास टीम (SIT) कर रही है। अब पुलिस घटना को फिर से उसी जगह जाकर रीक्रिएट करने की तैयारी में है, जिससे पता चल सके कि क्या-क्या हुआ था।
राजा और सोनम हनीमून मनाने के लिए मेघालय के सोहरा इलाके में गए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए और 2 जून को राजा की लाश एक खाई में मिली। पहले मामला रहस्यमय लग रहा था, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि यह एक सोची-समझी हत्या थी।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि इस केस को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया गया है। पुलिस ने इंदौर और गाजीपुर जाकर सबूत जुटाए और सोनम समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। कुछ आरोपियों को 3 से 6 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। जल्द ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके और जानकारी दे सकती है और बाकी आरोपियों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
Copyright © 2025 The Samachaar
