इंदौर की सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को राजा रघुवंशी से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता कुछ ही दिन चल पाया. वजह थी सोनम का पहले से चल रहा अफेयर और वो भी राज कुशवाहा नाम के उसी युवक से, जो उनके ही परिवार के बिज़नेस में अकाउंटेंट था. राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया कि सोनम ने शादी से पहले अपनी मां को राज के साथ अपने प्रेम-संबंध की जानकारी दे दी थी.
जब परिवार ने समाज के डर से राजा से शादी का दबाव डाला, तो सोनम ने साफ शब्दों में कहा था कि 'देख लेना, मैं उस आदमी के साथ क्या करती हूं… तुम सब भुगतोगे इसके अंजाम, किसी ने सोचा भी नहीं था कि वो सच में राजा की जान ले लेगी.
शादी के बाद राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय के नॉन्गरियाट गांव पहुंचे. 23 मई को दोनों वहां से लापता हो गए. शुरुआत में केस को मिसिंग कपल के रूप में देखा गया, लेकिन 2 जून को जंगल में राजा की लाश मिलने से पूरा मामला पलट गया. राजा की निर्दयता से हत्या कर दी गई थी और पुलिस की जांच में सामने आया कि साज़िश की मास्टरमाइंड खुद सोनम थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा की हत्या के लिए तीन सुपारी किलर्स को ₹20 लाख की पेशकश की थी. हत्या से पहले आरोपी बेंगलुरु में सोनम और राजा से मिले और वहां से साथ ही नॉर्थ ईस्ट के लिए फ्लाइट ली. हत्या के बाद सोनम राज के साथ होटल में ठहरी, फिर दो दिन इंदौर में छिपी रही.
जैसे ही जांच तेज़ हुई, सोनम ने यूपी के गाजीपुर के नंदगंज थाने में सरेंडर कर दिया. इसके कुछ ही घंटे पहले यूपी और मध्यप्रदेश से तीन आरोपी आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22), और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया था. बाद में राज कुशवाहा भी गिरफ्तार हुआ, जिसने पूरी साज़िश को अंजाम देने में साथ दिया.
Copyright © 2025 The Samachaar
