Bharti Singh 2nd Baby Boy: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर एक बार फिर खुशियां आई हैं. भारती ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. ये पल पूरे परिवार के लिए खास है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, भारती उस समय टीवी शो की शूटिंग में व्यस्त थीं, जब उन्हें अचानक दर्द महसूस हुआ. हालात को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की देखरेख में सुरक्षित डिलीवरी हुई और परिवार ने राहत की सांस ली.
भारती और हर्ष पहले से एक बेटे के माता-पिता हैं. उनका बड़ा बेटा गोला, जिसका असली नाम लक्ष्य है, अब तीन साल का हो चुका है. इस बार दोनों को बेटी की उम्मीद थी, लेकिन बेटे के आने से उनकी खुशी कम नहीं हुई. घर में अब दो बच्चों की चहल-पहल होने वाली है. बताया जा रहा है कि गोला ने अपने छोटे भाई के लिए प्यार से एक नाम भी सोच लिया है.
भारती अपने काम के प्रति हमेशा गंभीर रही हैं. पहली गर्भावस्था की तरह दूसरी बार भी उन्होंने पूरे समय काम किया. शूटिंग, मीटिंग और दूसरे कामों के बीच उन्होंने अपनी सेहत का भी ध्यान रखा. उनका मानना है कि मन पसंद काम करने से मन खुश रहता है, जिसका असर सेहत पर भी पड़ता है. डिलीवरी से पहले भारती की गोद भराई का आयोजन हुआ था. इस मौके पर परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे. सादे लेकिन खूबसूरत अंदाज में ये समारोह हुआ. इसके अलावा भारती ने मैटरनिटी फोटोशूट भी कराया था, जिसमें उनका आत्मविश्वास साफ नजर आया.
भारती ने पहले अपने एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बताया था कि अतिरिक्त वजन कम करने से उनकी सेहत बेहतर हुई. इससे उन्हें खुद पर भरोसा बढ़ा और मां बनने की राह आसान लगी. उन्होंने ये भी कहा था कि सही खान-पान और सकारात्मक सोच बहुत मदद करती है.
View this post on Instagram
A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen)
आधिकारिक बयान का इंतजार
फिलहाल भारती और हर्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, परिवार में जश्न का माहौल है. दोस्त, रिश्तेदार और प्रशंसक उन्हें लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं. सभी को अब कपल के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है.
दूसरे बच्चे के आने के साथ भारती और हर्ष की जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू हो गया है. अब घर में जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी और खुशियां भी. उनके चाहने वाले दुआ कर रहे हैं कि परिवार यूं ही खुशहाल बना रहे.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
