श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के रिटायर्ड मैनेजर ओम प्रकाश तनेजा के साथ 30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
तनेजा ने बताया कि उनकी जान-पहचान अजय कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति से थी, जो SBI लाइफ इंश्योरेंस में काम करता है और श्री मुक्तसर साहिब की नारंग कॉलोनी में रहता है। अजय ने तनेजा से कहा कि वह गुरुग्राम निवासी अनिल कुमार जैसवाल को जानता है, जिसकी केंद्र सरकार में अच्छी पहचान है। अजय ने दावा किया कि अनिल तनेजा के बेटों को इनकम टैक्स या सेल टैक्स विभाग में सरकारी नौकरी दिलवा सकता है, लेकिन इसके लिए पैसे लगेंगे।
तनेजा ने शुरुआत में मना कर दिया, लेकिन अजय बार-बार कहता रहा और अनिल से फोन पर बातचीत भी करवाई। बातचीत के दौरान तनेजा के दोनों बेटों और एक रिश्तेदार के लिए नौकरी के बदले 60 लाख रुपये मांगे गए। तय हुआ कि पहले 30 लाख रुपये एडवांस में और बाकी की रकम जॉइनिंग के बाद दी जाएगी।
तनेजा ने मई 2023 से अक्टूबर 2024 तक किश्तों में कुल 30 लाख रुपये अजय और अनिल को दे दिए। उन्हें बताया गया कि जॉइनिंग दिसंबर 2024 में होगी। लेकिन जब तय समय पर कोई जॉइनिंग नहीं हुई, तो दोनों व्यक्ति बहाने बनाने लगे और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।
जब तनेजा ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें धमकियां दी गईं। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अजय कुमार शर्मा को जांच में शामिल कर लिया है और अनिल कुमार जैसवाल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2025 The Samachaar
