बिग बॉस 19 का खिताब जीतने के बाद गौरव खन्ना ने जश्न और निजी कार्यक्रम पूरे किए और फिर अपने काम पर ध्यान देना शुरू किया. इसी बीच उन्होंने अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए एक नया यूट्यूब चैनल शुरू किया.
चैनल लॉन्च की जानकारी गौरव ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. उन्होंने बताया कि इस नए सफर में मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे का उन्हें पूरा सहयोग मिला है. गौरव ने यह भी कहा था कि तकनीकी या कंटेंट से जुड़ी किसी भी मदद के लिए वे इन्हीं दोनों से संपर्क करेंगे.
यूट्यूब वीडियो में गौरव ने बिग बॉस 19 के अनुभव पर भी बात की थी. उन्होंने कहा कि इस शो को अक्सर लड़ाई-झगड़े से जोड़ा जाता है, लेकिन उन्होंने खुद इस रास्ते को नहीं चुना और शांत तरीके से खेला.
View this post on Instagram
A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)
24 घंटे में बड़ा झटका
चैनल शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद गौरव को परेशानी का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका वीडियो यूट्यूब से हटा दिया गया और बाद में पूरा चैनल भी नजर आना बंद हो गया. इससे उनके फैंस भी हैरान रह गए.
सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि यूट्यूब की गाइडलाइंस से जुड़ी किसी वजह से यह कार्रवाई हुई होगी. हालांकि इस मामले में अभी तक गौरव खन्ना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
View this post on Instagram
A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)
फिनाले में मिली बड़ी जीत
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले हुआ था. दर्शकों से सबसे ज्यादा वोट मिलने पर गौरव खन्ना इस सीजन के विजेता बने थे. अब फैंस उनके अगले कदम और इस मामले पर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
