दिल्ली के उत्तम नगर से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की परिभाषा को झकझोर कर रख दिया है. 36 वर्षीय करण देव की मौत को पहले एक हादसे के रूप में देखा गया, लेकिन जांच में जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला था. पुलिस के मुताबिक, करण की पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल ने मिलकर बड़ी ही साजिश के तहत उसकी हत्या की.
13 जुलाई 2025 को करण को दिल्ली के माटा रूपरानी मैग्गो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरू में परिजनों ने इसे हादसा मानते हुए पोस्टमार्टम न कराने की गुजारिश की, लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने जांच आगे बढ़ाई.
पुलिस जांच में पता चला कि सुष्मिता और राहुल ने करण को रात के खाने में 13 से 15 नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई थीं. दोनों ने इंटरनेट पर “15 sleeping pills ke baad death kab hoti hai” जैसे शब्द सर्च किए थे. रातभर करण के गहरे नींद में जाने का इंतज़ार किया गया और सुबह 5 बजे उसे बिजली के झटके देकर मार डाला गया. सुष्मिता ने पुलिस को बताया कि वह हत्या से पहले “थोड़ी देर सोना चाहती थी” ताकि सुबह उठकर प्लान को अंजाम दे सके.
पुलिस ने सुष्मिता का एक वीडियो भी बरामद किया है जिसमें वह हत्या की बात स्वीकार करती है. वीडियो में वह कहती है कि करवा चौथ से ठीक पहले करण ने उसे थप्पड़ मारा और अक्सर पैसे के लिए प्रताड़ित करता था. इसी तनाव और गुस्से ने उसे हत्या के लिए उकसाया. हालांकि शुरुआत में परिवार ने संदेह नहीं जताया, लेकिन तीन दिन बाद करण के भाई कुणाल ने पुलिस से संपर्क कर हत्या की आशंका जताई. इसके बाद द्वारका जिले की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. सुष्मिता और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की तफ्तीश जारी है.
Copyright © 2025 The Samachaar
