MP Police officer khyati: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में उस वक्त बवाल मच गया जब दमोह के तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक (SP) अभिजीत रंजन पर गंभीर आरोप ठोक दिए. तहसीलदार का दावा है कि उनकी पत्नी और कटनी की पूर्व CSP ख्याति मिश्रा के सरकारी आवास से SP के आदेश पर पुलिस ने जबरन घुसकर उनका पूरा परिवार उठा लिया, और महिला थाने में रातभर बिठाकर मारपीट की गई.
शैलेन्द्र शर्मा का कहना है कि उनके साथ उनकी मां, 8 साल का बेटा, सास और अन्य रिश्तेदार भी थे. सभी को जबरन खींचकर पुलिस गाड़ी में डाला गया और रात 3 बजे तक महिला थाने में रखा गया, जहां न तो किसी से मिलने दिया गया, न मीडिया को पास आने दिया गया.
CSP ख्याति मिश्रा, जिनका तबादला अमरपाटन हो चुका है, कटनी में अपने पुराने सरकारी बंगले का सामान समेटने आई थीं। उसी दौरान यह हंगामा हुआ. तहसीलदार शर्मा का कहना है कि वो अपनी पत्नी के साथ थे, और SP ने “साजिशन हमला करवाया”.
जहां SP अभिजीत रंजन ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया, वहीं CSP ख्याति मिश्रा ने पलटवार किया कि उनके पति ने ही बंगले में आकर स्टाफ से बदसलूकी की थी. अब सवाल उठ रहे हैं – सच कौन बोल रहा है?
CSP ख्याति मिश्रा के 8 साल के बेटे ने भी दावा किया कि पुलिस ने उसके नाना-नानी और दादी को मारा. बच्चा कैमरे पर रोता हुआ ये बोलता दिखा- “पुलिस ने सबको पीटा.
मौके पर पहुंचे पत्रकारों से भी पुलिस की धक्का-मुक्की हुई. कैमरे हटवाए गए, कवरेज से रोका गया. बाद में पुलिसवाले हाथ जोड़ते नजर आए, लेकिन सवाल अब भी बरकरार हैं – आखिर इस पूरे मामले की साजिश किसने रची?
Copyright © 2025 The Samachaar
