Gaurav Gupta Viral Video: एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के बाद माहौल गर्म है, तो दूसरी तरफ अमेरिका-कनाडा टूर पर निकले कॉमेडियन गौरव गुप्ता का एक शो क्लिप इंटरनेट पर आग लगा रहा है.
इस वायरल वीडियो में गौरव गुप्ता अपने स्टेज शो के दौरान पाकिस्तान से आए एक दर्शक से मस्ती में भिड़ जाते हैं. जैसे ही उस फैन ने बताया कि वो पाकिस्तान से है- पूरा हॉल एक सुर में चिल्ला उठा- 'सिंदूर... सिंदूर...!'गौरव तुरंत माहौल संभालते हैं, मुस्कराते हुए कहते हैं, अरे भाई, शांति रखो...चलो अब Hanuman Chalisa पढ़ो! पढ़ो... पढ़ो!' यह सुनते ही हॉल में ठहाकों की बारिश हो जाती है. पाकिस्तान से आया फैन भी हंसता रह जाता है.
View this post on Instagram
A post shared by Gaurav Gupta (@gaurav_comic)
'नहीं मिलेगा' जोक से किया माहौल और गरम
गौरव ने वहीं नहीं रोका. फैन से पूछा' 'भाई तुम्हें मेरे जोक्स समझ आते हैं?' जब उसने सिर हिलाया, तो गौरव ने एक और तीर चलाया - “तो समझ आ जाता है, पर नहीं मिलेगा! इतने सालों से कह रहे हैं - नहीं मिलेगा, फिर भी चले आते हो!” इस कमेंट पर हॉल में सीटियाँ और ताली गूंज उठती हैं. लेकिन इसके बाद गौरव फैन को सम्मान भी देते हैं - “भाई, सलाम है तुम्हारी हिम्मत को… तुम शो देखने चले आए. कलाकार बैन हैं, लेकिन ऑडियंस अभी भी वेलकम है.
इंटरनेट पर बवाल मच गया
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इसे तनाव भरे दौर में ‘हास्य की राहत’ बताया. कुछ ने कहा कि गौरव गुप्ता ने 'जहर को भी शहद में लपेट कर पेश कर दिया. इस क्लिप ने फिर से चर्चा छेड़ दी है कि जब कलाकार एक-दूसरे के देश में बैन हैं, तब ऐसे दर्शकों को ह्यूमर और इंसानियत से जवाब देना ही सच्ची कला है.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
