Rahul Gandhi on Maharashtra Elections: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करके बीजेपी को फायदा पहुंचाया गया। राहुल ने इसे “चुनाव कैसे चुराया जाए?” का उदाहरण बताया और पूरे घटनाक्रम को “मैच फिक्सिंग” बताया है।
राहुल के इन आरोपों पर राजनीति गर्म हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मोर्चा संभालते हुए राहुल के आरोपों को झूठा और आधारहीन बताया। अब महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं और बयानबाजी तेज हो गई है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार चुनाव से पहले ही हार मान ली है और मतदाताओं का अपमान किया है। फडणवीस ने कहा, “जब तक राहुल गांधी जमीन पर उतरकर सच्चाई नहीं समझेंगे, तब तक कांग्रेस हारती रहेगी। उन्हें नींद से जागना पड़ेगा, क्योंकि फिलहाल उन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या बोल रहे हैं।”
फडणवीस ने राहुल गांधी के एक अंग्रेजी अखबार में छपे लेख पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हार की बौखलाहट में वे जनता के फैसले को खारिज कर रहे हैं।
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा, "लोकसभा में विपक्ष के नेता जैसे ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति अगर इस तरह की 'हल्की' बातें करेंगे तो समझ नहीं आता उनके दिमाग में चल क्या रहा है। जीतने पर सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन हारते ही आरोप लगाने लगते हैं।"
इस बीच, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने लेख का जिक्र करते हुए लिखा, “मेरा लेख दिखाता है कि यह कैसे हुआ।” उन्होंने पांच चरणों में चुनावी गड़बड़ी का दावा किया:
1. चुनाव आयोग की नियुक्ति के लिए पैनल में गड़बड़ी
2. फर्जी वोटरों को मतदाता सूची में जोड़ना
3. मतदान प्रतिशत को कृत्रिम रूप से बढ़ाना
4. भाजपा को जिताने के लिए टार्गेटेड फर्जी वोटिंग
5. सबूतों को छिपाना
Copyright © 2025 The Samachaar
