बांग्लादेश में वायुसेना का ट्रेनिंग विमान कॉलेज परिसर में क्रैश, 16 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वायुसेना का एफ-7 बीजीआई ट्रेनिंग विमान माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए। Ask ChatGPT

feature

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब वायुसेना का एक एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान उत्तरा इलाके के माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

घटना दोपहर करीब 1:06 बजे हुई, जब विमान ने उड़ान भरी थी। कुछ ही देर में तकनीकी खराबी के चलते वह कॉलेज परिसर के पास गिरकर आग की चपेट में आ गया। दुर्घटना के समय कॉलेज परिसर में छात्र और कर्मचारी मौजूद थे, जिससे हताहतों की संख्या बढ़ गई।

सेना के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में पुष्टि की गई कि यह एफ-7 बीजीआई ट्रेनिंग विमान था, जो नियमित उड़ान अभ्यास के दौरान हादसे का शिकार हुआ।

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और राहत व बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। फिलहाल सेना और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर हादसे की असली वजह क्या रही।