रेसलिंग जगत के महानायक हलक होगन के अचानक हुए निधन से महज पांच दिन पहले, उनकी पूर्व पत्नी लिंडा होगन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की थी, जो अब एक दर्दनाक अलविदा जैसी लगती है. 71 वर्षीय होगन की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई, और उनके जीवन के इस अंतिम मोड़ से ठीक पहले आई लिंडा की पोस्ट ने पुरानी यादों को एक नया अर्थ दे दिया.
लिंडा ने इंस्टाग्राम पर हलक होगन के साथ अपने 26 साल लंबे वैवाहिक जीवन की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'The good old days!' यह तस्वीर अब सिर्फ बीते दिनों की याद नहीं, बल्कि एक ऐसी विदाई बन गई है जो शायद खुद लिंडा को भी अंदाज़ा नहीं था कि आखिरी होगी.
1983 से 2009 तक हलक होगन (वास्तविक नाम टेरी बोलिया) और लिंडा की शादी चली, जो VH1 के रियलिटी शो Hogan Knows Best के जरिए एक समय सुपरस्टार परिवार की मिसाल मानी जाती थी. लेकिन लिंडा के अनुसार, शादी खत्म होने के बाद उनका परिवार पूरी तरह बिखर गया.
एक इंस्टाग्राम वीडियो में लिंडा ने साझा किया था कि, 'मुझे हल्क होगन को छोड़े हुए 15 साल हो गए हैं, और मेरा परिवार बहुत ही खराब स्थिति में , उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ब्रुक उनसे अब कोई संपर्क नहीं रखती, उसकी शादी हो गई, बच्चे हो गए, हमें नहीं बताया.'
हलक होगन के साथ संबंधों को लेकर लिंडा ने कई कड़वे सच साझा किए. उन्होंने TMZ को दिए एक इंटरव्यू में कहा. 'वो बिलकुल झूठा है. वो सेक्स का आदी है. लिंडा का कहना है कि होगन अब भी अपनी ब्रांडिंग- जैसे Real American Beer—में व्यस्त हैं, जबकि उनके निजी जीवन की दरारें कभी नहीं भरीं.
हलक होगन को लेकर लिंडा का दर्द साफ झलकता है, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे एक समर्पित पिता थे. उन्होंने बताया कि होगन ने अपनी बेटी ब्रुक की सिंगिंग करियर में 3 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए, बिना कोई सवाल किए हुए, फिर लिंडा ने यह भी कहा कि उन्होंने परिवार को जोड़ने के कई मौके दिए, लेकिन नतीजा आज भी अकेलापन और दुख है कि 'बीस साल हो गए हैं और मैं अब भी इतना दुखी हूँ. कोई मुझे समझाए.
Copyright © 2025 The Samachaar
