नेटफ्लिक्स ने हमें कई यादगार सीरीज दी हैं, जिनमें स्क्विड गेम, द क्राउन और ऑल ऑफ अस आर डेड जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन जब बात आती है चर्चित और पसंदीदा सीरीज की, तो स्ट्रेंजर थिंग्स और वेडनेसडे का नाम जरूर आता है. दोनों ही सीरीज का नया सीजन इस साल रिलीज होने वाला है. वेडनेसडे का दूसरा सीजन नेवरमोर अकैडमी की दिलचस्प कहानी को आगे बढ़ाएगा, जबकि स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां सीजन इस सुपरहिट सीरीज को खत्म करने वाला है. लेकिन इन सीरीज की पॉपुलैरिटी के बीच एक दिलचस्प सवाल है – इनकी लीड एक्ट्रेसेस कितनी अमीर हैं?
ब्रिटिश एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने स्ट्रेंजर थिंग्स में इलेवन का किरदार निभाकर दुनिया भर में पहचान बनाई. इस सीरीज का पहला सीजन 2016 में आया, तब मिली सिर्फ 12 साल की थीं. इसके बाद सीरीज का हर सीजन सुपरहिट रहा. अब 21 साल की हो चुकी मिली न सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं, बल्कि हॉलीवुड की हाई-पेड स्टार्स में शुमार होती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 14 मिलियन डॉलर (लगभग 121 करोड़ रुपये) है. एक्टिंग के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन और ब्यूटी ब्रांड से भी बड़ी कमाई करती हैं. हाल ही में वह फिल्म डैमसेल में नजर आईं और उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइनअप हैं.
दूसरी तरफ जेना ओर्टेगा, जिन्होंने वेडनेसडे में वेडनेसडे एडम्स का रोल प्ले किया, सिर्फ 22 साल की उम्र में दुनिया की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन असली पहचान Jane The Virgin और You से मिली. वेडनेसडे सीरीज ने उन्हें स्टारडम के टॉप पर पहुंचा दिया.
जेना की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों से आता है. वे फैशन इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव रहती हैं और कई इंटरनेशनल ब्रांड्स का चेहरा हैं.
इस साल नेटफ्लिक्स पर दोनों का बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ स्ट्रेंजर थिंग्स का फाइनल सीजन है, तो दूसरी तरफ वेडनेसडे का बहुप्रतीक्षित सीजन 2. फैंस के बीच उत्सुकता इस बात की है कि कौन सी सीरीज ज्यादा धमाल मचाती है और किस स्टार की पॉपुलैरिटी नए रिकॉर्ड बनाएगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
