जब घड़ी की सुइयां आधी रात पार करती हैं, तब रांची की हवा में एक अलग सी ऊर्जा महसूस होती है. लोग कहते हैं, वो हवा वानखेड़े की गूंज लाती है. रवि शास्त्री की वो आवाज़, 'Finish it, Mahi…” और फिर पूरा देश मुस्कुरा उठता है. क्योंकि ये सिर्फ एक जन्मदिन नहीं होता, ये एक युग की याद होती है. थाला धोनी का जन्मदिन, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्योहार जैसा है.
धोनी का जन्मदिन हमेशा उनके व्यक्तित्व की तरह सादा लेकिन असरदार होता है. इस बार भी रांची स्थित उनके फार्महाउस में कोई बड़ी पार्टी नहीं हुई, लेकिन घर के बने केक की खुशबू, बेटी जीवा की मासूम शरारत और पालतू जानवरों की मौजूदगी ने माहौल को खास बना दिया. जीवा ने "रिवर्स हेलिकॉप्टर केक" से अपने पापा को चौंकाने की कोशिश की, जो काटने की बजाय घूम रहा था. धोनी मुस्कराए और बोले, "डेज़र्ट का टॉस भी हम ही जीतेंगे.
ड्रेसिंग रूम में एक नई प्रेरणा
हजारों किलोमीटर दूर किसी भारतीय ड्रेसिंग रूम में एक युवा खिलाड़ी अपने दस्तानों को निहारता है. उन पर लिखा होता है—“7” और उसके बगल में “Calm is a skill.” वो जानता है कि सिर्फ खेल नहीं, सोच भी विरासत बनती है.
सोशल मीडिया #ThalaForever से भर गया. किसी ने उनकी 'नो-लुक रन-आउट' को फिर से बनाया, तो किसी ने हेलिकॉप्टर शॉट के नाम पर मोमबत्तियां जलाईं. टिकट कलेक्टर से कैप्टन कूल बनने की कहानी हर दिल को छू रही थी.
एक रिटायर्ड टिकट कलेक्टर खड़गपुर में अपनी कुर्सी पर बैठा मुस्कुरा रहा था. वो जानता है कि उसका शांत साथी एक दिन पूरी दुनिया की आवाज़ बन जाएगा. और चेन्नई में, एक पीली जर्सी किसी कपड़े की डोरी पर नहीं, आसमान की ओर लहरा रही थी—जैसे कह रही हो, “Once our Captain, always our pride."
धोनी: जो सिर्फ खेला नहीं, खेल को परिभाषित किया महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन एक तारीख नहीं, एक याद है. वो लम्हा जब वक़्त रुक जाता है, और हर दिल एक ही नाम पुकारता है- "धोनी... क्योंकि कुछ नाम जन्मपत्री में नहीं, इतिहास में दर्ज होते हैं, और धोनी उन्हीं में से एक हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
