खेलों की दुनिया में अक्सर एक ही चेहरे, एक ही टीमें बार-बार ट्रॉफियां उठाते दिखते हैं. पर कभी-कभी… वक़्त करवट लेता है. और वो टीमें, वो खिलाड़ी जो बरसों से इंतज़ार कर रहे होते हैं - हार से जूझते, तानों को सहते, बस उम्मीद बचाए रखते हैं. लेकिन ने कहा कि टाइम सबका आता है और साल 2025 कुछ ऐसे टीमों के लिए आया है जो जिनपर हमेशा चोकर का दाग लगा था और अब इस साल धुल दिया है. क्रिकेट के लॉर्ड्स और अहमदाबाद से लेकर फुटबॉल के पेरिस, लंदन और म्यूनिख तक और ऑस्ट्रेलिया की BBL लीग से लेकर UAE के ILT20 तक, 2025 ने इतिहास रच दिया. जिन पर ‘चोकर’ (choker) होने का ठप्पा था, उन्होंने खुद को ‘चैंपियन’ में बदल दिया.
14 जून, 2025 – लॉर्ड्स मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 282 रन का पीछा कर पांच विकेट से जीत हासिल की, और अपने नाम किया World Test Championship का ताज. ऐडन मार्कराम की शतक, टेम्बा बावुमा की कप्तानी, और टीम की पूरी जुझारू सोच, सबने मिलकर वो किया जो कभी बस सपना लगता था। 1998 के बाद पहली ICC ट्रॉफी… और ये सिर्फ जीत नहीं थी, ये मोक्ष था.
विराट कोहली की आंखों में खुशी के आँसू थे. 18 साल… हजारों मीम्स… और अंत में, ट्रॉफी, RCB ने 2025 में IPL जीत लिया. नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में, अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स को हराकर RCB ने इतिहास रच दिया. विराट कोहली के लिए ये जीत निजी थी, भावनात्मक थी… और हर RCB फैन के लिए- "Ee Sala Cup Namde" आखिरकार सच हो गया.
2023 में Tottenham छोड़ने का दर्द, और 2024 की कठिन शुरुआत के बाद, 2025 में हैरी केन ने पहली बार लीग खिताब (Bundesliga) उठाया. Bayern Munich के लिए ये सिर्फ एक जीत नहीं थी. ये केन के करियर की सबसे बड़ी राहत थी. कभी "नो ट्रॉफी स्ट्राइकर" कहलाए जाने वाले केन ने आखिरकार अपनी किस्मत खुद लिखी.
जब दुनिया सोच रही थी कि Pep Guardiola एक और ट्रॉफी उठा लेंगे, तभी Crystal Palace ने English football का सबसे बड़ा चमत्कार कर डाला. Palace ने न सिर्फ City को हराया, बल्कि brave football खेली – डर के बिना, आत्मविश्वास के साथ। पहली बार FA Cup जीतकर Palace ने साबित कर दिया. सपने कभी भी सच हो सकते हैं.
1955 के बाद पहली बार, Newcastle United ने कोई बड़ा खिताब जीता. Eddie Howe की टीम ने Man City को ही फाइनल में हराया. St. James' Park में जश्न ऐसा मना जैसे दशकों की चुप्पी टूट गई हो. अब Newcastle सिर्फ "इतिहास" का हिस्सा नहीं… भविष्य की ताकत भी है.
Hobart Hurricanes – जिन्हें हमेशा "almost champions" कहा गया, उन्होंने आखिरकार 2025 में Big Bash League का पहला खिताब जीता. Mitchell Owen की 42 गेंदों में 104 रन की आतिशी पारी ने Sydney Thunder को पछाड़ा और BBL इतिहास का रुख बदल दिया। अब सिर्फ Melbourne Stars ही ऐसी टीम बची है जो अब तक बिना खिताब के है.
Delhi Capitals, Pretoria Capitals, और Dubai Capitals- तीनों ही अब तक खाली हाथ थे. पर Dubai Capitals ने 2025 में ILT20 जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत से "Capitals Brand" को पहली ट्रॉफी मिली और बाकी टीमों को भी प्रेरणा.
Copyright © 2025 The Samachaar
