Viral Video: इन दिनों गर्मी का सीजन चल रहा है और ऐसे में हर कोई कहीं न कहीं घूमने जा रहा है लेकिन इस सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि मनाली में रोमांच किस प्रकार डरावना सपना कि तरह दिख रहा है, हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक नागपुर निवासी परिवार की छुट्टियां उस समय भयावह हादसे में बदल गईं जब उनकी 10 साल की बेटी एक ज़िपलाइन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.
नागपुर के रहने वाले प्रफुल्ल बिजवे और उनकी पत्नी की बेटी त्रिशा बिजवे 8 जून को मनाली के एक एडवेंचर स्पॉट पर ज़िपलाइनिंग कर रही थी, जब अचानक हवा में ही ज़िपलाइन की केबल टूट गई और वह करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में त्रिशा की टांग में कई जगह फ्रैक्चर हो गया। परिवार ने आरोप लगाया कि ज़िपलाइन साइट पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं थे और हादसे के तुरंत बाद उन्हें कोई मदद नहीं मिली.
HP : मनाली में जिप लाइन टूटने से नागपुर की त्रिशा 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। वो घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। pic.twitter.com/mtO3zTubHk
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 15, 2025
त्रिशा को पहले मनाली में प्राथमिक इलाज दिया गया, फिर चंडीगढ़ और बाद में नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह अब भी गंभीर हालत में इलाजरत है. परिवार ने हादसे का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें ज़िपलाइन का हार्नेस टूटता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने ज़िपलाइन ऑपरेटर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े स्थलों पर सख्त सुरक्षा उपाय लागू करने की अपील की है.
Copyright © 2025 The Samachaar
