Heinrich Klaasen Retirement : दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया। 2018 में डेब्यू करने वाले क्लासेन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए कहा कि यह फैसला उनके लिए भावनात्मक और कठिन था, लेकिन वह इसके साथ संतुष्ट हैं।
उन्होंने लिखा, "यह मेरे लिए भावुक पल है क्योंकि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। मैंने काफी सोच-विचार के बाद यह कदम अपने और अपने परिवार के भविष्य को ध्यान में रखकर उठाया है।"
प्रोटियाज के लिए 122 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्लासेन ने अपने कोचों और साथियों का आभार जताया और कहा कि उन्होंने इस सफर में जो दोस्ती और रिश्ते बनाए, वे जीवन भर याद रहेंगे। उन्होंने कहा, "प्रोटियाज की जर्सी पहनना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है और यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।"
क्लासेन ने वनडे में 60 मैचों में 43.69 की औसत से 2141 रन बनाए, जिसमें 174 रन की करियर की बेस्ट पारी शामिल है, जो उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। यह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए दर्ज किया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने वनडे में 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए।
वहीं, T20I में क्लासेन ने 141.84 की स्ट्राइक रेट से 1000 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनकी शानदार हिटिंग के लिए वे खासे मशहूर रहे। वे हाल ही में 2023 विश्व कप, 2024 T20 विश्व कप और आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे।
क्लासेन ने अंत में कहा कि वह हमेशा प्रोटियाज टीम का सपोर्ट करते रहेंगे और अपने करियर के दौरान मिले समर्थन के लिए फैंस और साथियों के आभारी हैं।
Copyright © 2025 The Samachaar
