फिल्म अभिनेता कमल हासन ने अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की 5 जून को कर्नाटक में रिलीज की अनुमति पाने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित यह फिल्म कन्नड़ भाषा पर कमल हासन की एक विवादित टिप्पणी के चलते विवादों में घिर गई है।
कमल हासन ने कथित रूप से कहा था कि कन्नड़ भाषा, तमिल भाषा से ली गई है। इस बयान के बाद कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) और कई कन्नड़ समर्थक संगठनों ने नाराजगी जताई और फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया। KFCC ने कमल हासन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
कमल हासन ने अब तक माफी नहीं मांगी है। उन्होंने कहा, “अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा, अगर नहीं हूं तो नहीं मांगूंगा। मैं कानून और लोकतंत्र में विश्वास करता हूं।”
कमल हासन की कंपनी राजकमल फिल्म इंटरनेशनल के CEO के माध्यम से कोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई है कि सरकार, पुलिस और KFCC को फिल्म की स्क्रीनिंग में बाधा डालने से रोका जाए।
KFCC के अध्यक्ष ने कहा, “अगर कमल हासन माफी नहीं मांगते हैं, तो फिल्म को कर्नाटक में किसी भी थिएटर में रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा। यह फैसला वितरकों और थिएटर मालिकों का भी है।”
फिल्म ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन, त्रिशा कृष्णन और सिलंबरासन टीआर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अब देखना यह होगा कि कोर्ट क्या फैसला सुनाता है और क्या हासन माफी मांगकर विवाद को शांत करेंगे या मामला और बढ़ेगा।
Copyright © 2025 The Samachaar
