दुबई में आयोजित Misfits Boxing 23 इवेंट भारतीय बॉक्सिंग के लिए यादगार तो रहा, लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा विवाद भी चर्चा का विषय बन गया. भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ने अमेरिकी फाइटर एंथनी टेलर को रिंग में करारी शिकस्त दी, मगर मैच खत्म होते ही बैकस्टेज माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. हार से बौखलाए टेलर ने खेल भावना को ताक पर रख दिया, जिससे मामला सुरक्षाकर्मियों तक पहुंच गया.
नीरज गोयत ने पूरे छह राउंड तक शानदार तकनीक और संयम का प्रदर्शन किया. उनकी फुर्ती, सटीक पंच और रणनीति के आगे एंथनी टेलर पूरी तरह बेबस नजर आए. मुकाबले के बाद तीनों जजों ने सर्वसम्मति से नीरज को विजेता घोषित किया. स्कोरकार्ड 59-55, 58-56 और 60-54 रहा, जिसने यह साफ कर दिया कि मुकाबला एकतरफा था. खास बात यह रही कि मैच से पहले टेलर ने भारतीय बॉक्सिंग पर सवाल उठाए थे, जिनका जवाब नीरज ने रिंग में दिया.
मैच खत्म होने के बाद बैकस्टेज टेलर ने नीरज से हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन नीरज ने इसे ठुकरा दिया. माना जा रहा है कि टेलर की पहले की टिप्पणियों और व्यवहार के चलते नीरज ने यह फैसला लिया. इसी बात से टेलर और भड़क गए और गुस्से में उन्होंने नीरज की ओर पानी की बोतल फेंक दी. यह हरकत देखते ही माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया.
Anthony Taylor is a coward LOOSER
— Mohi (@mohithegoat) December 21, 2025
Couldn't beat Neeraj Goyat in the ring when given an opportunity,yet wanted to fight him backstage after the fight while he was getting his medical treatmentpic.twitter.com/Dq5KrHVsOC
स्थिति को बिगड़ता देख नीरज गोयत के मैनेजर विपिन गुलिया तुरंत बीच में आए और सुरक्षा के लिहाज से दोनों बॉक्सरों को अलग किया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को भी दखल देना पड़ा. गुलिया ने साफ कहा कि मेडिकल और रिकवरी एरिया में इस तरह का व्यवहार बेहद खतरनाक है और आयोजकों को सुरक्षा पर और ध्यान देना चाहिए.
घटना के बाद नीरज की टीम ने आयोजकों से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की. विपिन गुलिया का कहना है कि हार को स्वीकार न कर पाना एंथनी टेलर की इस हरकत की मुख्य वजह थी. हालांकि राहत की बात यह रही कि नीरज गोयत को किसी तरह की चोट नहीं आई.
इस जीत और विवाद के बाद नीरज गोयत एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग जगत में सुर्खियों में हैं. उनकी टीम ने बताया कि नीरज अब आगे के बड़े मुकाबलों की तैयारी पर फोकस कर रहे हैं. रिंग में दमदार प्रदर्शन और उसके बाद संयम—नीरज गोयत भारतीय बॉक्सिंग के लिए एक मजबूत चेहरा बनकर उभरे हैं.
Copyright © 2026 The Samachaar
