जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कुछ दिन बाद ही भारत निर्वाचन आयोग ने देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुक्रवार को आयोग ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा की.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अगर जरूरी हुआ तो मतदान 9 सितंबर 2025 को कराया जाएगा. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है, जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की. 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा, आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया. यह चुनाव उस स्थिति में होगा जब एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में होंगे.
आयोग के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरुवार, 21 अगस्त 2025 तय की गई है। इसके बाद, यदि कोई उम्मीदवार नाम वापस लेना चाहता है तो वह 25 अगस्त 2025 तक अपनी उम्मीदवारी से हट सकता है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से ही नए उपराष्ट्रपति के चयन को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई थीं. अब आयोग की घोषणा के बाद विभिन्न दलों की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. हालांकि अभी तक किसी दल ने अपने उम्मीदवार के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया है.
भारत का उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करता है और उसका चुनाव निर्वाचक मंडल, यानि लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों. द्वारा किया जाता है. चुनाव गुप्त मतदाता प्रणाली के तहत और प्रत्येक वोट के वेटेज के अनुसार होता है.
खबर अपडेट की जा रही है...
Copyright © 2025 The Samachaar
