लंबी ड्राइव पर निकले हैं और अचानक गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया? हाईवे पर फंसी गाड़ी और चारों ओर सन्नाटा! न कोई पेट्रोल पंप, न मदद का जरिया. ये स्थिति कभी भी किसी के साथ हो सकती है, लेकिन अब इसका समाधान बेहद आसान और टेक्नोलॉजी से भरपूर हो गया है.
पहले जब लोग एक्सप्रेसवे पर फंसते थे तो या तो अजनबियों से मदद मांगते थे या गाड़ी वहीं छोड़कर पेट्रोल की तलाश में निकल जाते थे. न तो ये सुरक्षित था और न ही भरोसेमंद. लेकिन अब न तो आपको पैदल जाना है और न किसी से पेट्रोल मांगना है- क्योंकि अब मदद खुद आपके पास आएगी.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हर टोल प्लाजा और एक्सप्रेसवे पर इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1033 जारी किया है. सिर्फ एक कॉल और लोकेशन शेयर करने पर मेडिकल इमरजेंसी, एक्सीडेंट या फ्यूल खत्म होने की स्थिति में तुरंत सहायता मिलती है.
नेशनल हाइवे हेल्पलाइन : 1033 पेट्रोल/डीजल डिलीवरी हेल्पलाइन: 8577051000 7237999944
इन नंबर्स को अपने फोन में सेव कर लें ताकि मुश्किल समय में देर न हो.
अब इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियां मोबाइल ऐप्स के जरिए भी फ्यूल डिलीवरी सर्विस दे रही हैं. यानी एक क्लिक में आपके पास पेट्रोल या डीजल पहुंच जाएगा, वो भी लोकेशन पर.
गाड़ी की टंकी फुल करवा लें
जरूरी हेल्पलाइन नंबर सेव कर लें
मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन कर लें
तकनीक और सुविधा ने अब हाईवे ट्रैवल को और भी सुरक्षित और स्मार्ट बना दिया है. बस थोड़ा जागरूक रहें और कभी भी किसी अनहोनी की स्थिति में घबराएं नहीं – समाधान अब आपके मोबाइल में है.
Copyright © 2025 The Samachaar
