सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार, 22 दिसंबर को घरेलू फ्यूचर मार्केट में गोल्ड के दाम मजबूती के साथ खुले. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले अच्छी बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आया. इससे निवेशकों और सोना खरीदने वालों के बीच हलचल तेज हो गई है.
सोमवार को एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर 1,34,899 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 1,34,196 रुपये पर बंद हुआ था. सुबह करीब 9:55 बजे सोना 1,35,562 रुपये के स्तर पर ट्रेड करता दिखा, यानी एक ही दिन में करीब 1350 रुपये की तेजी दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में गोल्ड फ्यूचर 1,35,698 रुपये के उच्च स्तर तक भी पहुंचा, जो बाजार में मजबूत खरीदारी का संकेत देता है.
गुड रिटर्न के अनुसार देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम अलग-अलग नजर आ रहे हैं.
सोने की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव होना सामान्य बात है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में होने वाली हलचल, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और सरकार की टैक्स व आयात नीतियां सीधे तौर पर सोने के भाव को प्रभावित करती हैं. यही वजह है कि सोना कभी निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प बन जाता है तो कभी इसकी कीमतों में तेज गिरावट भी देखने को मिलती है.
अगर आप आज यानी 22 दिसंबर 2025 को सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले अपने शहर के ताजा रेट जरूर जांच लें. सही जानकारी के साथ खरीदारी करने से न सिर्फ आपको बेहतर सौदा मिलेगा, बल्कि अनावश्यक आर्थिक नुकसान से भी बचाव होगा.
Copyright © 2026 The Samachaar
