शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कैमरे के सामने क्यों नहीं हंसते हैं?

आर्यन खान ने राइटिंग-डायरेक्शन से डेब्यू किया है. राघव जुयाल ने बताया कि कैमरे पर न मुस्कुराने का राज उनका स्माइल फोबिया है. टबैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

feature

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अब एक्टिंग की बजाय राइटिंग और डायरेक्शन के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू कर चुके हैं. हाल ही में उनका पहला वेब शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड चर्चा में है. इस शो को आर्यन ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि उनकी मां गौरी खान ने इसे प्रोड्यूस किया है. शो में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और कई बड़े स्टार्स ने कैमियो किया है.

क्यों नहीं मुस्कुराते कैमरे के सामने?

सोशल मीडिया पर जब भी आर्यन खान की तस्वीरें या वीडियो आते हैं तो लोग अक्सर कहते हैं कि उनमें काफी ऐटिट्यूड है और वो कैमरे के सामने कभी मुस्कुराते नहीं. इस पर कोरियोग्राफर और एक्टर राघव जुयाल ने राज खोला है. राघव के मुताबिक, आर्यन को कैमरे के सामने स्माइल करने का फोबिया है. वह जानबूझकर कैमरे के सामने एक खास एटिट्यूड में रहते हैं, जो उन्हें अच्छा भी लगता है और उनके फैंस, खासकर लड़कियों को भी.

राघव की मस्तीभरी बातचीत

राघव जुयाल ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने आर्यन से वादा किया है कि एक दिन वह कैमरे के सामने उन्हें हंसाएंगे. हालांकि आर्यन इस बात से थोड़ा घबराए और बोले – "नहीं भाई, ऐसा मत करना.” राघव बताते हैं कि ऑफ कैमरा आर्यन काफी एनर्जेटिक और फ्रेंडली हैं, लेकिन कैमरे के सामने उनका अंदाज बदल जाता है.

बैड्स ऑफ बॉलीवुड में राघव की भूमिका

बैड्स ऑफ बॉलीवुड वेब सीरीज में राघव जुयाल, लक्ष्य लालवानी के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं. शो का कॉन्सेप्ट और प्रेजेंटेशन काफी अलग है, इसलिए फैंस को इससे काफी उम्मीदें हैं.

इस सीरीज को खास बनाने के लिए कई बड़े सितारों ने कैमियो किया है. इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, करण जौहर और रैपर बादशाह जैसे नाम शामिल हैं. इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने से शो की चर्चा और भी बढ़ गई है.

कब और कहां देख सकते हैं?

बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. आर्यन खान का यह डेब्यू प्रोजेक्ट न सिर्फ उनके करियर के लिए अहम है बल्कि इंडस्ट्री और फैंस के लिए भी उत्सुकता का विषय है. यह देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख खान के बेटे बतौर डायरेक्टर और राइटर कितने सफल होते हैं.