भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह इस समय रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में धमाल मचा रहे हैं. शो के शुरुआती एपिसोड में थोड़े शांत नजर आने वाले पवन अब पूरी तरह एक्टिव होकर गेम खेल रहे हैं और साथ ही कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते भी दिख रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी हरकतें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, क्योंकि वह युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट करते नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि धनश्री ने हाल ही के एपिसोड में रेड लिप्स्टिक लगाई थी. पवन सिंह ने इसे देखकर तुरंत फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. उन्होंने धनश्री से साड़ी पहनने और बिंदी लगाने की रिक्वेस्ट की, जिस पर धनश्री हंसती हुई नजर आईं.
वीडियो में पवन कहते हैं, "आपने ये जो ओठलाली लगाया है ना, एक बिंदी लगा लीजिए." इसके जवाब में धनश्री ने कहा, "जिस दिन मैं इंडियन पहनूंगी, उस दिन प्रॉमिस बिंदी लगाऊंगी." पवन सिंह ने भी जवाब में कहा, "जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा."
इसके बाद पवन ने कैमरे के सामने रिक्वेस्ट की कि धनश्री के लिए रेड, पिंक या ब्लैक साड़ी भेज दी जाए, साथ में बिंदी भी. इस फ्लर्टिंग अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
aakhir kaunse rulers honge fall ke liye nominate? jaan ne ke liye dekhiye today’s episode!#RiseAndFall, co-powered by @Lux_Innerwear
— Amazon MX Player (@MXPlayer) September 16, 2025
Official Lighting Partner: @orient_electric
AI Home Partner: @indiahaier pic.twitter.com/ZHMM6fMis8
वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प रही. एक फैन ने लिखा, "पवन सिंह ही ये शो चला रहे हैं!" जबकि दूसरे ने कमेंट किया, "रियल गेम तो हमारे पवन भैया खेल रहे हैं." कई लोगों ने पवन को पावरस्टार बताते हुए उनकी एक्टिंग और फ्लर्टिंग को पसंद किया.
'राइज एंड फॉल' को अब दर्शक काफी पसंद करने लगे हैं. शो शुरू हुए केवल कुछ हफ्ते ही हुए हैं, लेकिन दर्शकों का उत्साह और कंटेस्टेंट्स के बीच की बॉन्डिंग इसे और ज्यादा इंटरस्टिंग बना रही है. पवन सिंह का यह फ्लर्टिंग अवतार शो में अलग ही मज़ा जोड़ रहा है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.
यह फ्लर्ट वीडियो न सिर्फ फैंस को पसंद आया बल्कि शो के टीआरपी में भी इजाफा कर रहा है. पवन सिंह की मस्ती और खुला अंदाज शो का आकर्षण बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है.
Copyright © 2025 The Samachaar
