बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने बकरीद के खास मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी एक नई फोटो शेयर की. फोटो में वह क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने फैंस को 'ईद मुबारक' कहा. हालांकि, इस सादगी भरे पोस्ट ने फैंस को कनफ्यूज कर दिया.
कुछ ही दिन पहले सलमान को उनकी कार में भारी मूछों के साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह लुक उनकी अगली फिल्म के लिए है. अफवाहें थीं कि सलमान गलवान वैली क्लैश पर बन रही एक फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा सकते हैं और इसी रोल के लिए उन्होंने यह नया लुक अपनाया था. लेकिन ईद पर आए इस क्लीन शेव लुक ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर मूंछों वाला लुक किस लिए था?
सलमान के फैंस उनके लुक को लेकर दो खेमों में बंट गए हैं. एक तरफ कुछ लोग मानते हैं कि मूछों वाला लुक उनकी फिल्म के किरदार के लिए था, वहीं कुछ इसे उनकी पर्सनल चॉइस बता रहे हैं.
सलमान खान की पिछली फिल्म 'सिकंदर' दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई थी, लेकिन अब उनके फैंस उन्हें एक दमदार रोल में देखने को बेताब हैं. आर्मी यूनिफॉर्म और देशभक्ति की पृष्ठभूमि में बनी किसी फिल्म में उनका वापस लौटना फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज हो सकता है.
यदि गलवान वैली क्लैश पर आधारित फिल्म की चर्चाएं सही साबित होती हैं, तो सलमान खान एक बार फिर देशभक्त जवान के रूप में पर्दे पर नजर आ सकते हैं. फिलहाल उन्होंने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनका बदला हुआ लुक जरूर आने वाले बड़े प्रोजेक्ट का संकेत दे रहा है.
Copyright © 2025 The Samachaar
