Manoj Kumar Films : हिंदी सिनेमा में जब भी देशभक्ति और सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों की बात होती है, तो मनोज कुमार का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से पहचान मिली क्योंकि उनकी अधिकतर फिल्मों में देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. असली नाम हरिकृष्णा गिरी गोस्वामी रखने वाले मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को ब्रिटिश इंडिया के एब्टाबाद (अब पाकिस्तान) में हुआ था.
1957 में फिल्म फैशन से डेब्यू करने वाले मनोज कुमार को असली पहचान 1962 की फिल्म हरियाली और रास्ता से मिली. अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट और यादगार फिल्में दीं. 4 अप्रैल 2024 को 87 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी फिल्में आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. आइए उनकी पांच सबसे यादगार फिल्मों के बारे में जानते हैं.
फिल्म शोर बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली, लेकिन समय के साथ यह क्लासिक फिल्मों में गिनी जाने लगी. इसमें मनोज कुमार के साथ जया बच्चन और नंदा ने भी बेहतरीन काम किया. इस फिल्म को मनोज कुमार ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था.
मशहूर गाने: एक प्यार का नगमा है, पानी रे पानी तेरा रंग कैसा कहां देखें: यूट्यूब (फ्री), अमेज़न प्राइम वीडियो (सब्सक्रिप्शन)
इस फिल्म में इंसान की पहली जरूरतों- रोटी, कपड़ा और मकान की अहमियत को दिखाया गया है. फिल्म में बेरोजगारी और सामाजिक असमानता पर भी फोकस किया गया. मनोज कुमार के साथ जीनत अमान, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने इसमें काम किया.
हिट गाने: मैं ना भूलूंगा, महंगाई मार गई, हाय हाय ये मजबूरी कहां देखें: यूट्यूब (फ्री)
यह फिल्म भारतीय और पश्चिमी सभ्यता के बीच के फर्क और भारतीय मूल्यों की ताकत को दिखाती है. इस फिल्म की प्रेरणा से अक्षय कुमार की नमस्ते लंदन बनी.
मुख्य कलाकार: मनोज कुमार, सायरा बानो, प्राण हिट गाने: भारत का रहने वाला हूं, कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे कहां देखें: यूट्यूब (फ्री)
यह फिल्म मनोज कुमार के करियर की अहम कड़ी रही. इसमें एक किसान के संघर्ष और देशभक्ति की भावना को खूबसूरती से दिखाया गया.
हिट गाना: कसम वादे प्यार वफा कहां देखें: यूट्यूब (फ्री)
स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर बनी क्रांति में कई दिग्गज कलाकार नजर आए. यह फिल्म देशभक्ति और बलिदान की मिसाल है.
कलाकार: मनोज कुमार, दिलीप कुमार, हेमा मालिनी, शशि कपूर हिट गाने: जिंदगी की ना टूटे लड़ी, चना जोर गरम कहां देखें: यूट्यूब (फ्री)
Copyright © 2025 The Samachaar
