आमिर खान के बेटे जुनैद की तीसरी फिल्म का टाइटल और डेट में हुआ बदलाव, इस एक्ट्रेस संग करेंगे धमाका

जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म का नाम बदलकर ‘मेरे रहो’ रखा गया है. आमिर और मंसूर खान के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अब 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.

feature

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं. दो फिल्मों के बाद अब वह तीसरे बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि इस बार उनके साथ साउथ की टैलेंटेड एक्ट्रेस साई पल्लवी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म शुरुआत में ‘एक दिन’ नाम से घोषित की गई थी, लेकिन अब इसका टाइटल बदल दिया गया है.

इस फिल्म की रिलीज पहले 7 नवंबर 2025 तय की गई थी. हालांकि, अब निर्माताओं ने फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि फिल्म का नया नाम ‘मेरे रहो’ रखा गया है और यह अब 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आमिर और मंसूर खान का रीयूनियन

यह प्रोजेक्ट खास इसलिए भी है क्योंकि इसे आमिर खान और मंसूर खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह दोनों भाई लगभग 17 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. आखिरी बार उन्होंने फिल्म जाने तू या जाने ना पर सहयोग किया था, जिसे आज भी युवाओं के बीच खास पसंद किया जाता है. इस लिहाज से ‘मेरे रहो’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक तरह का रीयूनियन भी है.

सुनील पांडे का निर्देशन

फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे कर रहे हैं. उनकी कहानी और निर्देशन शैली इस फिल्म को एक अलग पहचान देने वाली है. साई पल्लवी की नैचुरल एक्टिंग और जुनैद खान की नई एनर्जी, दोनों की जोड़ी दर्शकों के लिए ताजगी भरा अनुभव लेकर आएगी.


जुनैद खान का फिल्मी सफर

जुनैद खान ने अपने करियर की शुरुआत 2024 में फिल्म ‘महाराज’ से की थी, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने उन्हें दर्शकों और समीक्षकों दोनों से अच्छी पहचान दिलाई. इसके बाद इस साल उन्होंने थिएटर डेब्यू किया फिल्म ‘लवयापा’ के जरिए, जिसमें खुशी कपूर उनके अपोजिट नजर आई थीं. अब उनकी तीसरी फिल्म मेरे रहो उनके करियर के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.

साई पल्लवी की पॉपुलैरिटी साउथ सिनेमा तक ही सीमित नहीं है बल्कि उनकी फिल्मों का इंतजार हिंदी बेल्ट के दर्शक भी करते हैं. ऐसे में उनकी और जुनैद खान की जोड़ी दर्शकों के लिए खास आकर्षण होगी. वहीं, आमिर और मंसूर खान का नाम अपने आप में फिल्म की गुणवत्ता की गारंटी देता है.